सरकार की चेतावनी! ऑफिस लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल न करें, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Whatsapp Web: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल न करें. मंत्रालय ने बताया कि भले ही काम के दौरान व्यक्तिगत चैट और फाइल्स तक पहुंचने के लिए यह सुविधाजनक लगे लेकिन ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी आपके नियोक्ता या आईटी टीम तक पहुंच सकती है.

निजी चैट तक पहुंच का खतरा

सरकारी परामर्श के अनुसार, WhatsApp Web के जरिए ऑफिस के नेटवर्क और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर आपके पर्सनल मैसेज और फाइल्स तक पहुंच सकते हैं. यह कई तरीकों से संभव है जैसे स्क्रीन-मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, मैलवेयर, या ब्राउज़र हाईजैकिंग के माध्यम से.

साइबर सुरक्षा पर बढ़ती चिंता

यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब कार्यस्थलों पर साइबर सुरक्षा को लेकर खतरे बढ़ रहे हैं. सरकार की Information Security Awareness (ISEA) टीम के मुताबिक, कई कंपनियां अब WhatsApp Web को संभावित सुरक्षा जोखिम मान रही हैं. यह मैलवेयर या फ़िशिंग अटैक का गेटवे बन सकता है जिससे पूरे कॉर्पोरेट नेटवर्क पर खतरा मंडरा सकता है.

ऑफिस वाई-फाई से भी खतरा

परामर्श में यह भी बताया गया है कि सिर्फ ऑफिस डिवाइस ही नहीं बल्कि ऑफिस वाई-फाई का इस्तेमाल करने से भी कंपनियों को कर्मचारियों के निजी फोन के डेटा तक आंशिक पहुंच मिल सकती है. इसके अलावा, अगर ऑफिस लैपटॉप हैक हो जाए तो निजी डेटा डेटा ब्रीच का शिकार हो सकता है खासकर असुरक्षित वाई-फाई नेटवर्क पर.

अगर WhatsApp Web का इस्तेमाल जरूरी हो

अगर किसी कारण आपको ऑफिस लैपटॉप पर WhatsApp Web इस्तेमाल करना ही पड़े, तो सरकार ने कुछ सुरक्षा उपाय सुझाए हैं.

  • डेस्क छोड़ने से पहले हमेशा लॉगआउट करें.
  • अज्ञात कॉन्टैक्ट से आए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें.
  • अपनी कंपनी की आईटी और डेटा पॉलिसी को अच्छी तरह समझें और उसी के अनुसार कार्य करें.

यह भी पढ़ें:

Instagram, Youtube या Facebook! पाकिस्तान में किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *