एयर होस्टेस से पंगा कनाडा की एयरलाइन को पड़ा महंगा, सभी उड़ानें होने लगी रद्द, एक लाख से ज्यादा यात्री फंसे

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

एयर कनाडा ने फ्लाइट अटेंडेंट्स की प्रस्तावित हड़ताल से पहले उड़ानें रद्द करनी शुरू कीं. शनिवार तक सभी उड़ानें रुकेंगी, जिससे रोज 1.3 लाख यात्री प्रभावित हो सकते हैं. विवाद वेतन और काम के घंटों पर है.

एयर होस्टेस से पंगा कनाडा की एयरलाइन को पड़ा महंगा, सभी उड़ानें होने लगी रद्दएयर कनाडा के फ्लाइट अटेंडेंट यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया.
Air Canada Strike: एयरहोस्टेस के यूनियन की ओर से किए गए एक ऐलान ने पूरे कनाडा को हिलाकर रख दिया है. कनाडा की सबसे बड़ी एयरलाइन एयर कनाडा के माथे पर पसीना आ गया है. दरअसल एयरहोस्टेस यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है. इसे देखते हुए एयर कनाडा ने उड़ानों को रद्द करना शुरू कर दिया है. कंपनी का कहना है कि अगर कामकाज पूरी तरह ठप हुआ तो रोजाना करीब 1.3 लाख यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी. यूनियन में लगभग 10,000 फ्लाइट अटेंडेंट्स हैं. बुधवार को यूनियन ने 72 घंटे की हड़ताल का नोटिस दिया था. इसके जवाब में एयरलाइन ने लॉकआउट नोटिस जारी कर दिया.

एयर कनाडा के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर मार्क नासर ने कहा कि एयर कनाडा और इसकी सब-ब्रांड एयर कनाडा रूज की सेवाओं को धीरे-धीरे निलंबित किया जा रहा है. नासर ने कहा, ‘शनिवार तड़के तक सभी उड़ानें रोक दी जाएंगी. इस प्रक्रिया से हमें सेवाओं को दोबारा शुरू करने में आसानी होगी, लेकिन बेहतरीन हालात में भी यह कम से कम एक हफ्ता लेगा.’ नासर ने बताया कि गुरुवार रात से रद्द की गई फ्लाइट्स में लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. शुक्रवार तक 500 उड़ानें रद्द होने का अनुमान है, जिससे 1 लाख से ज्यादा ग्राहक प्रभावित होंगे.

विदेशों में भी फंसेंगे यात्री

इस हड़ताड़ के कारण विदेश में मौजूद 25,000 कनाडाई यात्री भी फंस सकते हैं. कंपनी ने कहा कि जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द होंगी, उन्हें पूरा रिफंड मिलेगा. इसके अलावा, अन्य कनाडाई और विदेशी एयरलाइंस के साथ वैकल्पिक यात्रा विकल्प भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

किस बात को लेकर चल रहा विवाद

यूनियन का कहना है कि उनका मुख्य मुद्दा तथाकथित ‘गरीबी जैसे वेतन’ और विमान के जमीन पर रहने के दौरान बिना वेतन के काम से जुड़ा है. मॉन्ट्रियल की प्रतिनिधि नताशा स्टिया ने आरोप लगाया कि एयरलाइन सरकार के हस्तक्षेप पर निर्भर है. उन्होंने कहा, ‘अभी भी समय है, अगर हम बैठकर बात करें तो समझौता हो सकता है.’

एयरलाइन की ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख एरिएल मेलूल-वेच्सलर के मुताबिक, कंपनी का नया प्रस्ताव चार साल में कुल मुआवजे (वेतन, पेंशन, बेनिफिट्स) में 38% की बढ़ोतरी का है. एयरलाइन चाहती थी कि मामला बाइंडिंग आर्बिट्रेशन में जाए, लेकिन यूनियन ने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे ऐसा समझौता चाहते हैं जिस पर सदस्य वोट कर सकें.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

एयर होस्टेस से पंगा कनाडा की एयरलाइन को पड़ा महंगा, सभी उड़ानें होने लगी रद्द

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *