Agency:एजेंसियां
Last Updated:
एयर कनाडा ने फ्लाइट अटेंडेंट्स की प्रस्तावित हड़ताल से पहले उड़ानें रद्द करनी शुरू कीं. शनिवार तक सभी उड़ानें रुकेंगी, जिससे रोज 1.3 लाख यात्री प्रभावित हो सकते हैं. विवाद वेतन और काम के घंटों पर है.

एयर कनाडा के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर मार्क नासर ने कहा कि एयर कनाडा और इसकी सब-ब्रांड एयर कनाडा रूज की सेवाओं को धीरे-धीरे निलंबित किया जा रहा है. नासर ने कहा, ‘शनिवार तड़के तक सभी उड़ानें रोक दी जाएंगी. इस प्रक्रिया से हमें सेवाओं को दोबारा शुरू करने में आसानी होगी, लेकिन बेहतरीन हालात में भी यह कम से कम एक हफ्ता लेगा.’ नासर ने बताया कि गुरुवार रात से रद्द की गई फ्लाइट्स में लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं. शुक्रवार तक 500 उड़ानें रद्द होने का अनुमान है, जिससे 1 लाख से ज्यादा ग्राहक प्रभावित होंगे.
विदेशों में भी फंसेंगे यात्री
किस बात को लेकर चल रहा विवाद
यूनियन का कहना है कि उनका मुख्य मुद्दा तथाकथित ‘गरीबी जैसे वेतन’ और विमान के जमीन पर रहने के दौरान बिना वेतन के काम से जुड़ा है. मॉन्ट्रियल की प्रतिनिधि नताशा स्टिया ने आरोप लगाया कि एयरलाइन सरकार के हस्तक्षेप पर निर्भर है. उन्होंने कहा, ‘अभी भी समय है, अगर हम बैठकर बात करें तो समझौता हो सकता है.’
एयरलाइन की ह्यूमन रिसोर्स प्रमुख एरिएल मेलूल-वेच्सलर के मुताबिक, कंपनी का नया प्रस्ताव चार साल में कुल मुआवजे (वेतन, पेंशन, बेनिफिट्स) में 38% की बढ़ोतरी का है. एयरलाइन चाहती थी कि मामला बाइंडिंग आर्बिट्रेशन में जाए, लेकिन यूनियन ने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे ऐसा समझौता चाहते हैं जिस पर सदस्य वोट कर सकें.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.