Agriculture News: किसान भाई खेतों में लगा दें ये पौधा… साल पर रहती है डिमांड, थोड़ी सी मेहनत से होगी पैसे की बारिश

Last Updated:

Banana Farming Tips: यदि आप भी केले की खेती शुरू करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. केले का पौधा 12–15 महीने में तैयार होता है और तीन मौसम लेता है. (रिपोर्ट: मोहन)

मध्य प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है. यहां पर सबसे अधिक खेती-किसानी होती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में सबसे अधिक केले की खेती होती है. केले की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है. नगदी फसल के रूप में किसान केले की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं.

Banana Farming, Banana Farming tips, Banana Farming method, Red Banana, Yellow banana, banana farming, agriculture, Banana Farming, banana cultivation, banana ki kheti kaise kre,

यदि आप भी एक एकड़ में केले की खेती करने के लिए जा रहे हैं, तो आज हम आपको कृषि अधिकारी के अनुसार लागत से लेकर पौध तैयार होने तक की जानकारी बताने जा रहे हैं. कम लागत में अधिक मुनाफा केले की खेती से कमाया जा सकता है.

Banana Farming, Banana Farming tips, Banana Farming method, Red Banana, Yellow banana, banana farming, agriculture, Banana Farming, banana cultivation, banana ki kheti kaise kre,

कृषि अधिकारी का कहना है कि केले की खेती करने के लिए काली मिट्टी और पानी की आवश्यकता सबसे अधिक होती है. यदि आप इन दो बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप एक एकड़ में ₹80000 से लेकर तो ₹100000 खर्च कर 3 से 4 लाख रुपए 1 साल में कमा सकते हैं.

Banana Farming, Banana Farming tips, Banana Farming method, Red Banana, Yellow banana, banana farming, agriculture, Banana Farming, banana cultivation, banana ki kheti kaise kre,

लोकल 18 की टीम ने जब कृषि अधिकारी मनोहर सिंह देवके से बात की तो उन्होंने बताया कि एक एकड़ में केले के पौधे लगाने से लेकर केले के फल लगने तक में ₹80000 से लेकर ₹100000 का खर्चा आता है, जिसमें पौधा खाद और मजदूरी भी निकल जाती है.

n

यदि आप 1 साल तक इसकी देखरेख करते हैं और हवा आंधी और बारिश से कोई नुकसान नहीं होता है, तो आप एक एकड़ में 3 से 4 लाख रुपए की कमाई 1 साल में कर सकते हैं.

n

केले का पौधा 12 से 15 महीने में पूरा तैयार हो जाता है. भाव अच्छा मिलने पर किस को सबसे अधिक मुनाफा होता है. केले की खेती करने के लिए सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है.

केला की खेती

सुबह और शाम दो समय केले के पौधों को पानी देना पड़ता है. यदि उनको पानी नहीं मिलता है तो उस से वह जलने भी लगते हैं और फसल भी खराब होने लगती है. इसलिए केले के पौधे लगाने से पहले किसानों को पानी की भी व्यवस्था करना होती है.

Banana Farming, Banana Farming tips, Banana Farming method, Red Banana, Yellow banana, banana farming, agriculture, Banana Farming, banana cultivation, banana ki kheti kaise kre,

यदि आप भी पहली बार केले के पौधे लगाने जा रहे हैं, तो यह जानकारी कृषि अधिकारी से जान ले नहीं, तो आपका भी नुकसान हो सकता है. केले का पौधा ऐसा पौधा होता है कि जिस को तीन मौसम लेना पड़ते हैं उसके बाद ही वह फल देने लगता है.

homeagriculture

किसान भाई खेतों में लगा दें ये पौधा, साल पर रहती है डिमांड, हो जाएंगे मालामाल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *