Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को भारतीय इक्विटी और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे. इसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर इक्विटी, डेरिवेटिव और प्रतिभूति उधार और SLB (सिक्योरिटीज लेंडिंग-बॉरोइंग) इन सभी सेगमेंट्स में कोई कारोबार नहीं होगा. अब कारोबार सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को होगा. यह एक शेड्यूल्ड हॉलिडे है यानी कि हर साल 15 अगस्त के दिन शेयर मार्केट बंद रहता है क्योंकि आज राष्ट्रीय अवकाश है. ऐसे में किसी भी सेगमेंट में कोई एक्टिविटी नहीं होगी.
कमोडिटी ट्रेडिंग में पूरे दिन की छुट्टी
शेयर बाजार के साथ-साथ दूसरे कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स भी बंद रहेंगे. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) अपने सुबह और शाम के सेशंस में काम नहीं करेगा यानी सर्राफा, बेस मेटल, एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट या दूसरे कमोडिटीज में कोई कारोबार नहीं होगा. भारत का सबसे बड़ा एग्री-कमोडिटी प्लेटफॉर्म, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX)भी पूरी तरह बंद रहेगा. इसका मतलब है कि तिलहन, दलहन, अनाज और मसालों जैसे एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट में कोई कारोबार नहीं होगा.
15 अगस्त को इक्विटी और कमोडिटी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होने की वजह से इस लंबे वीकेंड के दौरान वैश्विक संकेतों और आर्थिक विकास पर निवेशकों का फोकस रहेगा, जो बाजार के खुलने पर उसकी दिशा तय करने में मददगार हो सकता है.
इस दिन भी बंद रहेंगे शेयर बाजार
गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त, 2025
महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर, 2025
दिवाली – लक्ष्मी पूजन – 20 अक्टूबर, 2025
गुरु नानक जयंती – 5 नवंबर, 2025
क्रिसमस – 25 दिसंबर, 2025
बैंक भी रहेंगे बंद
शेयर बाजार के साथ-साथ आज देशभर में बैंक भी बंद रहेंगे. 15 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक लंबा वीकेंड होने के बावजूद 16 अगस्त, शनिवार को कार्यदिवस है. इस दौरान त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
.