स्वतंत्रता दिवस का रूट प्लान, भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने किए ये बदलाव

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर के जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ऐसे में पुराने भोपाल के कई रूट को डायवर्ट किया गया है. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया है. बता दें कि सुबह 6 बजे से लाल परेड मैदान रोड पर आवागमन बंद रहेगा. भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने आवश्यकतानुसार प्रवेश, पार्किंग और डायवर्जन व्यवस्था बनाई है.

लाल पास धारक वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर सांस्कृतिक मंच के सामने पार्क किए जाएंगे. वहीं पीला पास धारक वाहन सत्कार द्वार से प्रवेश कर आम की बगिया पार्किंग में पार्क होंगे. हरा पास धारक वाहन गेट नंबर 6 से प्रवेश कर बास्केटबॉल ग्राउंड वीपीटीआरआई के सामने और नीला पास धारक वाहन विजय द्वार से प्रवेश करते हुए जिम्नेशियम के सामने हॉर्स राइडिंग मैदान में पार्क होंगे.

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
1. न्यू मार्केट, रोशनपुरा से भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपेक्स बैंक, नानके पेट्रोल पंप, लिंक रोड नंबर एक से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज, प्रभात चौराहा, पुल बोगदा से होते हुए भारत टॉकीज से भोपाल रेलवे स्टेशन और नादरा बस स्टैंड की ओर जा सकती हैं.

2. नादरा बस स्टैंड और भोपाल रेलवे स्टेशन से न्यू मार्केट रोशनपुरा की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, रेलवे ओवरब्रिज, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चौराहा, लिंक रोड नंबर एक से होते हुए नानके पेट्रोल पंप, अपेक्स बैंक से न्यू मार्केट, रोशनपुरा की ओर जा सकती हैं.

3. हल्के वाहन रोशनपुरा चौराहे से बाणगंगा चौराहे की ओर प्रधान तिराहा, पुराने मछली घर, खतलापुरा रोड और पीएचक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकते हैं. हालांकि लोक परिवहन अनुमति प्राप्त सभी वाहनों का प्रवेश लाल परेड मैदान की ओर आने वाली रोड से पूर्णतः वर्जित रहेगा. इस दौरान डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय होते हुए लाल परेड मैदान की ओर आने वाले वाहन भी सुबह के समय प्रतिबंधित रहेंगे.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *