शाहरुख खान की नाइट राइडर्स ने निकोलस पूरन को बनाया कप्तान, ड्वेन ब्रावो बने हेड कोच

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में निकोलस पूरन को त्रिनबागो नाइट राइडर्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. वो कप्तानी के रोल में कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे. पोलार्ड 2019 से ही त्रिनबागो टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिसका मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है.

निकोलस पूरन ने कीरोन पोलार्ड की जगह ली है, जिन्होंने पिछले 6 सीजन से लगातार त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. पोलार्ड की कप्तानी में यह टीम 2020 में CPL चैंपियन भी बनी थी. दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो ने फिल सिमंस की जगह हेड कोच का पद संभाला है. सिमंस जो अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं.

दिग्गजों की विरासत आगे बढ़ाएंगे पूरन

कप्तान नियुक्त किए जाने पर निकोलस पूरन ने खुशी जताई कि त्रिनबागो नाइट राइडर्स की कप्तानी करना उनके लिए सम्मान की बात होगी और वो इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे. पूरन को दिग्गजों की विरासत आगे बढ़ाने का अवसर मिला है. त्रिनबागो नाइट राइडर्स वह टीम है, जिसकी 2013-2019 तक कप्तानी ड्वेन ब्रावो और 2019-2024 तक कीरोन पोलार्ड ने की. पूरन ने कहा कि इन दो दिग्गजों द्वारा बनाई गई लीगेसी को आगे बढ़ाना उनके लिए गर्व का विषय होगा.

निकोलस पूरन के नाम आज भी CPL इतिहास के सबसे युवा डेब्यूटेंट खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 17 की उम्र में अपना पहला CPL मैच खेला था. दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते हुए पूरन 9,000 से अधिक रन बना चुके हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट भी 149 का है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.

पिछले सीजन निकोलस पूरन, त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 11 मैचों में 56 से अधिक के औसत से 504 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

अजहरुद्दीन ने किया मोहम्मद सिराज की असली डाइट का खुलासा, जानिए कैसे इंग्लैंड में फेंक डाले 185.3 ओवर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *