कहीं आप तो नहीं खा रहे जहरीली मछली? बाजार में फिश को काटकर लगाई जा रही ये चीज, देखें Viral Video

Last Updated:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बासी मछली को ताजा दिखाने के लिए लाल रंग का केमिकल डालकर खतरनाक ट्रिक अपनाई जाती है, जो सेहत के लिए हानिकारक है.

कहीं आप तो नहीं खा रहे जहरीली मछली? बाजार में फिश को काटकर लगाई जाती है ये चीजछली की गर्दन के पास से हल्का कट लगाकर उसमें लाल रंग का घोल.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने मछली खाने वालों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बासी या कई दिनों पुरानी मछली को बाज़ार में ताजा और चमकदार दिखाने के लिए खतरनाक ट्रिक अपनाई जा रही है. मछली की गर्दन के पास से हल्का कट लगाकर उसमें लाल रंग का घोल डाला जाता है, जो खून जैसा दिखता है। इससे मछली देखने में बिलकुल फ्रेश लगती है, जबकि हकीकत में यह सेहत के लिए बेहद हानिकारक होती है.

इस धोखाधड़ी में मछली विक्रेता पहले बासी मछली का चयन करते हैं, जिनकी गंध और रंग देखकर कोई भी समझ सकता है कि यह पुरानी है. फिर मछली की गर्दन के पास चाकू से हल्का कट लगाया जाता है और उसमें खून जैसे दिखने वाले लाल रंग का केमिकल या डाई डाल दी जाती है. यह रंग बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है और पानी या बर्फ के साथ भी लंबे समय तक बना रहता है. खरीदार को लगता है कि मछली अभी-अभी पकड़ी गई है, जबकि असल में वह कई दिनों पुरानी और बैक्टीरिया से भरी होती है.

ऐसी मछली का सेवन करना बेहद खतरनाक है.बासी मछली में बैक्टीरिया और टॉक्सिन्स पनप जाते हैं, जो फूड पॉइजनिंग, उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकते है. साथ ही, लाल रंग में मौजूद केमिकल लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। लगातार ऐसे जहरीले केमिकल के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि मछली खरीदते समय सिर्फ उसकी चमक देखकर भरोसा न करें, बल्कि उसकी गंध और बनावट को भी जांचें.

अगर आप मछली खाते हैं तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है. ताजा मछली की आंखें साफ और उभरी हुई होती हैं, जबकि बासी मछली की आंखें धुंधली और धंसी होती हैं. उसकी गंध हल्की और समुद्री होती है, न कि तेज और सड़ी हुई हमेशा भरोसेमंद विक्रेता से ही मछली खरीदें और शक होने पर उसे अच्छे से धोकर ही पकाएं. अगर मछली में किसी भी तरह का असामान्य रंग दिखे तो उसे तुरंत फेंक दें.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कहीं आप तो नहीं खा रहे जहरीली मछली? बाजार में फिश को काटकर लगाई जाती है ये चीज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *