Last Updated:
CM Mohan Yadav Flags-Off Dial 112: CM मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में डायल 112 सेवा लॉन्च कर 1200 नई महिंद्रा बोलोरो नियो और स्कॉर्पियो गाड़ियां पुलिस को सौंपीं. अब सिर्फ 15-20 मिनट में मिलेगी पुलिस मदद, जानिए पूरी…और पढ़ें
जिसके बाद अब मध्यप्रदेश पुलिस का एमरजेंसी नंबर डायल 100 की जगह डायल 112 हो चुका है. अब एमपी पुलिस में न्यू फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल (FRV) आने से क्या कुछ बदलेगा सुनिए इसको लेकर क्या बोलीं राज्यमंत्री कृष्णा गौर, देखिए स्पेशल रिपोर्ट.
मध्यप्रदेश पुलिस को डायल 112 सेवा के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलोरो नियो की 1200 नई चमचमाती गाड़ियां मिली हैं, जिसका सीएम डॉ.सीएम मोहन ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. ये गाड़ियां पुरानी टाटा सफारी कार की जगह लेंगी. इन गाड़ियों में बोलोरो नियो गाड़ियां ग्रामीण इलाकों में तैनात रहेंगी तो वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ियां शहरी क्षेत्रों में तैनात होंगी.
अब तत्काल मिलेगी पुलिस सहायता- मंत्री कृष्णा गौर
राजधानी भोपाल में एमपी पुलिस की डायल 112 सेवा के शुभारंभ के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मौजूद राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने Local18 से बात करते हुए कहा कि, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश के नागरिकों को बहुत बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने आगे कहा कि, डायल 112 सेवा डायल 100 का ही विस्तार है. जिसका सीधा मतलब है कि, अब आम जनता को किसी भी परेशानी में डायल 112 के साथ तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी.
एडवांस है डायल 112, घटेगा पुलिस सहायत का टाइम
डायल 112 सेवा अपनाने के बाद मध्यप्रदेश पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और राजस्थान की पंक्ति में आ खड़ा हुआ है, जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस के रिस्पांस टाइम में कमी आएगी. मध्यप्रदेश पुलिस डायल 112 सेवा में 15 से 20 मिनट में त्वरित सहायता पहुंचाएगी. जहां पहले यही पुलिस सहायता पहुंचने में 35 से 40 मिनट का समय लगता है. एमपी पुलिस की ये नई डायल 112 गाड़ियां लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, वॉयरलेस से लेकर सभी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस हैं.
.