भारत और अमेरिका में X की सेवा ठप; हजारों यूजर्स ने Downdetector पर की शिकायत

Last Updated:

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने बताया कि 16,400 से ज्यादा लोगों ने X के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की है.

भारत और अमेरिका में X की सेवा ठप; हजारों यूजर्स ने Downdetector पर की शिकायत
X Down : माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, गुरुवार को भारत और अमेरिका में हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया, जैसा कि Downdetector के डेटा ने दिखाया. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने 11:01 am ET (8:30 pm IST) तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की रिपोर्ट करने वाले लोगों की 16,400 से अधिक घटनाओं की सूचना दी. भारत में भी कई यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर आउटेज की रिपोर्ट की है.

भारत में भी डाउन
भारत में शाम 8 से 8:30 बजे के बीच आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट पर 840 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं. इसी तरह की समस्या का सामना अमेरिका के यूजर्स ने भी किया, जिन्होंने इसे Downdetector पर रिपोर्ट किया. जल्द ही यह समस्या कम हो गई और प्लेटफॉर्म पर आउटेज रिपोर्ट 18,000 से घटकर 600 रह गई. ये आंकड़े यूजर रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, इसलिए प्रभावित लोगों की वास्तविक संख्या अलग हो सकती है.

Downdetector विभिन्न वेबसाइटों और एप्लिकेशनों पर आउटेज को ट्रैक करता है और कई स्रोत से उनकी स्थिति रिपोर्ट एकत्र करता है. दिन में पहले, रिपोर्ट्स में कहा गया कि हजारों फेसबुक यूजर्स ने अमेरिका में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाउनटाइम की शिकायत की. उन्होंने कहा कि ऐप क्रैश हो गया और उन्हें लॉगिन करने में परेशानी हुई. अमेरिका के कई शहर जैसे न्यूयॉर्क, शिकागो, टैम्पा, ह्यूस्टन, डलास और सैन एंटोनियो इस आउटेज से प्रभावित हुए.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

भारत और अमेरिका में X की सेवा ठप; हजारों यूजर्स ने Downdetector पर की शिकायत

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *