Photo Gallery: पत्ते से लेकर टहनी तक बसती है औषधि, भगवान को भी प्रिय है फूल

Last Updated:

प्रकृति ने मदार के पौधे को न सिर्फ अद्वितीय रूप दिया है, बल्कि इसे धार्मिक और औषधीय महत्व से भी भरपूर बनाया है. इसके फूल, जिनमें भगवान गणेश की सूंड़ जैसी आकृति दिखाई देती है, भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय हैं और पूजा-अर्चना में विशेष स्थान रखते हैं. यही नहीं, इसके पत्ते से लेकर टहनी तक में औषधीय गुण बसते हैं, जो विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगी होते हैं. आस्था, सुंदरता और औषधीय महत्व का यह संगम मदार के पौधे को प्रकृति का एक अद्भुत उपहार बनाता है.

मदार के फूल के अंदर जो आकृति होती है वह भगवान गणेश के सूंड की तरह होती है. धार्मिक रूप से मदार का पौधा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके फूल भगवान शंकर को चढ़ाए जाते हैं फूलों के साथ-साथ इसका बीज भी भगवान भोलेनाथ को जल के साथ चढ़ाया जाता है.

madaar ka fool

मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव लोकल 18 से बताते हैं कि मदार के पत्तों का रस या दूध त्वचा के लिए फायदेमंद है, इससे खुजली, दाद और एक्जिमा से निजात मिलती है. हालांकि इसका प्रयोग बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए.

madaar ka flower

मदार के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने से जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम मिलता है. इसकी मोटी पत्तियों को गर्म तवे पर सेंदकर सिकाई करने से पुराने दर्द से ही छुटकारा मिल सकता है. किसी एक सूती कपड़े में इसको गर्म करके सूजन वाले जगह पर रात भर बंद देने से सुबह काफी आराम मिला रहता है.

bawasir

इसके पत्तों को पीसकर लेप बनाकर बवासीर के मस्सों पर लगाने से किसी भी तरह के चोट या घाव जल्दी भर जाते हैं और बवासीर की समस्या दूर हो जाती है. बवासीर के लिए मदार का पत्ता काफी लाभदायक माना जाता है.

sugar

डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि औषधीय गुणों से भरपूर मदार के पत्तों को पैर के नीचे रखकर मोजे पहनकर घूमने से शुगर जैसी गंभीर बीमारी दूर हो सकती है. इसके साथी शुगर नियंत्रण में मदार का पत्ता काफी फायदेमंद होता है.

swasan

इसका इस्तेमाल अस्थमा से जुड़ी अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों में किया जाता है. इसका उपयोग घर की दादी नानी बहुत पहले से करती आ रही हैं. सांसों की बीमारी में मदार का पौधा लोगों को काफी लाभ प्रदान करता है नुस्खे के तौर पर भी मदार के पत्ते बहुत पहले से इस्तेमाल होते चले आ रहे हैं.

flower

अगर आपको पेट से संबंधित समस्या का सामना लगातार करना पड़ रहा है तो मदार का फूल पेट से संबंधित अनेक बीमारियों में बेहद उपयोगी हैं. इससे अपच और पेट दर्द से भी निजात मिलती है. फूलों के सबसे खास बातें है कि या उल्टी और दस्त में भी काफी लाभ प्रदान करता है.

madaar flower

डॉ संतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि मदार का अधिक या गलत तरीके से उपयोग करना हानिकारक भी हो सकता है. इससे उल्टी, दस्त, हृदय समस्या और चक्कर आ सकता हैं. मदार का इस्तेमाल गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला न करें. ध्यान रहे इस पौधे का दूध आंख के लिए जहर है. इसका दूध पड़ने से आंख की रोशनी तक जा सकती है. इसका उपयोग एक आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लेकर ही करें.

homelifestyle

Photo Gallery: पत्ते से लेकर टहनी तक बसती है औषधि, भगवान को भी प्रिय है फूल

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *