मध्य प्रदेश के जबलपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा ने मौन जुलूस निकाला. मालवीय चौक से सिविक सेंटर तक मौन रैली निकाली गई. बीजेपी सांसद आशीष दुबे, पार्टी विधायक समेत कई नेता रैली में शामिल हुए. 14 अगस्त 1947 को हुए घटनाक्रमों को लेकर भाजपा ने चित्र प्रदर्शनी भी लगाई. भारत-पाकिस्तान विभाजन और दंगों में शहीद हुए लोगों की पीड़ा को चित्रों से दर्शाने का प्रयास किया गया. मौन जुलूस के बाद सरदार पटेल भवन में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.
.