AIIMS दिल्ली में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

Last Updated:

एम्‍स नई दिल्‍ली के मदर एंड चाइल्‍ड केयर ब्‍लॉक में भीषण आग लग गई है. मौके पर पहुंची फायर सर्विस की 10 गाड़ि‍यां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है क‍ि ब्‍लॉक में शाम को सवा पांच बजे अचानक आग लग गई …और पढ़ें

AIIMS दिल्ली में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियांएम्‍स नई द‍िल्ली के मदर एंड चाइल्‍ड ब्‍लॉक में लगी भीषण आग.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली में भीषण आग लग गई. अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में अचानक लगी इस आग से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. अस्पताल के कर्मचारी और फायर ऑफिसर्स आग बुझाने में जुटे हैं. साथ ही अचानक इतनी तेजी से लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में आग लगने की सूचना फायर विभाग को 5.15 मिनट पर लगी मिली थी. जिसके बाद तत्काल ही फायर की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल घटनास्थल से मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग की घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

(सूचना मिलने के साथ ही खबर अपडेट की जा रही है.)

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

AIIMS दिल्ली में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *