लड़के से लड़की बनीं अनाया को सलमान खान की तरफ से आया ऑफर! बिग बॉस 19 में बिखेरेंगी जलवा?

Sanjay Bangar Daughter In Bigg Boss 19: पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 19 में कदम रख सकती हैं. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो ने अनाया बांगर को बिग बॉस के नए सीजन के लिए अप्रोच किया है. बिगबॉस डॉट ताजा खबर की लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट में अनाया बांगर का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी इस नाम पर शो की तरफ से और अनाया की तरफ से मुहर लगना बाकी है.


संजय बांगर का बेटा लड़के से बना लड़की

संजय बांगर की बेटी अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला हैं, वे एक एथलीट और ग्राफिर डिजाइनर भी हैं और वे एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी बन चुकी हैं. अनाया का पहले नाम आर्यन बांगर था, लेकिन संजय बांगर के बेटे ने लड़के से लड़की बनकर अपना नाम आर्यन से अनाया कर लिया.अनाया जेंडर चेंज करने से पहले अंडर-16 क्रिकेट भी खेल चुकी हैं.

अनाया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई हैं. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.23 लाख फॉलोअर्स हैं और आज के समय में वे एक बड़ा चेहरा बन गई हैं. अनाया की पॉपुलेरिटी की वजह से ही उन्हें टीवी के एक बड़े शो बिग बॉस के घर से न्यौता आया है. खबरों के मुताबिक अनाया का बिग बॉस 19 में जाना लगभग तय हो चुका है.

अनाया बांगर ने कराई सर्जरी

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की ट्रांसजेंडर बेटी अनाया बांगर ने लड़के से लड़की बनने के लिए कई तरह की दर्दभरी सर्जरी कराई हैं. अनाया ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सभी को सर्जरी के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताया था.

यह भी पढ़ें

Vece Paes Passes Away: पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी Vece Paes का निधन, शोक में डूबा खेल जगत; BCCI में भी दे चुके हैं सेवा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *