Last Updated:
Stray Dogs: दिल्ली की सड़कों पर आवारा घूमते डॉग्स को अब शेल्टर होम्स में रखा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि दिल्ली सरकार को इन डॉग्स की देखभाल के ल…और पढ़ें

यहां जानना दिलचस्प है कि एक इंडी या देसी डॉग को शेल्टर होम में रखने में आखिर कितने रुपये का खर्च आ सकता है.साथ ही कौन सी बेसिक सुविधाएं हैं जो किसी भी बेजुवान जानवर के लिए इन होम्स में होनी चाहिए. आइए इंडियन वेटरिनरी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विमल कुमार चौधरी से जानते हैं.
एक डॉग पर कितना आ सकता है खर्च ?
डॉ. विमल बताते हैं कि शेल्टर होम्स में डॉग्स को रखते वक्त उस पर आने वाला खर्च इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसे शाकाहारी डाइट दी जा रही है या उसे नॉन वेज या अंडा आदि भी दिया जा रहा है. हालांकि सड़कों पर पलने वाले देसी डॉग्स को किसी खास प्रकार के खाने की आदत नहीं होती, ऐसे में बेहतर है कि इन्हें शाकाहारी भोजन ही दिया जाए और हफ्ते में एक या दो दिन अंडे दिए जाएं.
ये भी पढ़ें
डॉ. विमल कहते हैं कि जब डॉग्स को शेल्टर होम्स में रखा जाएगा तो पूरी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी. उन शेल्टर होम्स की देखभाल के लिए भी स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा. साथ ही कुत्तों के स्टेरलाइजेशन से लेकर उनकी प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए वेटरिनरी एक्सपर्ट्स को भी रखना होगा. इनमें से कोई भी कुत्ता अन्य कुत्तों में रेबीज फैलाने का वाहक न बने इसके लिए जरूरी है कि पहले इन्हें क्वेरेंटाइन किया जाए. इन्हें पहचानने के लिए इनकी टैगिंग की जाए. मेल और फीमेल डॉग्स को अलग रखा जाए.इन कुत्तों को सिर्फ शेल्टर होम्स में बंद रखने के बजाय इन्हें ट्रेंड करने के लिए कोई ट्रेनर रखा जाए, ताकि इन्हें किसी एक्टिविटी में इंगेज किया जा सके. इसके अलावा अगर कोई डॉग को अडॉप्ट करना चाहता है तो उसके लिए भी एक पॉलिसी होनी चाहिए.
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें