MP News:वाह, सरपंच हो तो सनत जैसा, विकास मॉ़डल देख अब PM मोदी करेंगें सम्मानित

Last Updated:

Chhatarpur News:15 अगस्त, 2025 के अवसर पर लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में, छतरपुर जिले के राजनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमीठा के सरपंच सनत मंजू जैन को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव और पौधारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देशभर की 100 चुनिंदा पंचायतों में बमीठा को शामिल किया गया है.

15 अगस्त, 2025 के अवसर पर लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में, छतरपुर जिले के राजनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बमीठा के सरपंच सनत मंजू जैन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Success Story

बता दें, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव और पौधारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देशभर की 100 चुनिंदा पंचायतों में छतरपुर जिले की बमीठा पंचायत को भी शामिल किया गया है.

Success Story

जिले की राजनगर तहसील स्थित बमीठा पंचायत को आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही देश स्तर पर चयनित 100 जनप्रतिनिधियों में बमीठा पंचायत के मुखिया सनत मंजू जैन को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी. फिलहाल सरपंच दिल्ली में हैं. जहां 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक 3 दिनों का कार्यक्रम निर्धारित है.

Success Story

मुखिया के चयनित होने की खबर आने के साथ ही, पूरे पंचायत में हर्ष का माहौल है. पंचायत में किये गये बेहतर कार्य को रेखांकित करते हुए बमीठा पंचायत के सरपंच सनत मंजू जैन बताते हैं कि पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव और पौधारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए देशभर की 100 चुनिंदा पंचायतों में बमीठा को शामिल होने से पूरे गांव को गर्व महसूस हो रहा है.

Success Story

बमीठा सरपंच के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर समस्त गांव वासी साथ में मिलकर कचरे का निस्तारण करते थे. गांव में जहां भी पॉलिथीन और प्लास्टिक बोतलें दिख जाती थीं तो उसको इकट्ठा करते थे.

Success Story

इसके बाद जितनी भी पॉलिथीन और प्लास्टिक बोतलें इकट्ठी होती थीं. उन सभी का उपयोग कर ग्राम पंचायत कार्यालय बमीठा में कुर्सी एवं टेबल का निर्माण किया जाता था. इससे गांव में पॉलिथीन और प्लास्टिक जैसे कचड़े की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगी.

Success Story

प्लास्टिक की बोतलों में पॉलिथीन भरते थे. ग्रामीणों के सहयोग से यह अभियान मील का पत्थर साबित हुआ. गांव के सहयोग से लगातार प्रयास करने से हमनें बमीठा ग्राम पंचायत को पॉलिथीन एवं प्लास्टिक मुक्त बनाया.

Success Story

बता दें, जिले की बमीठा पंचायत को स्वच्छता एवं पॉलीथिन प्लास्टिक के निष्पादन में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं छतरपुर विधायक ललिता यादव , जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नगर पालिका अध्यक्ष शिवानी चौरसिया एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या सिंह परिहार द्वारा पहले भी सम्मानित किया जा चुका है.

homemadhya-pradesh

MP News:वाह, सरपंच हो तो सनत जैसा, विकास मॉ़डल देख अब PM मोदी करेंगें सम्मानित

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *