आजकल कई लोगों के मन में सवाल ये आ रहा है कि भारत की तरह ही क्या पाकिस्तान में भी खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलती है? अगर क्रिकेटरों की बात की जाए तो पाकिस्तान के कई क्रिकेटर सरकारी पदों पर तैनात हैं. जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.
हालांकि, इनमें से ज्यादातर पद ऑनररी (Honorary) यानी मानद होते हैं, जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों को यह पद उनके योगदान और लोकप्रियता के सम्मान में दिया जाता है.आइए जानते हैं कौन सा क्रिकेटर किस सरकारी पोस्ट पर तैनात है…
पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटरों को DSP (Deputy Superintendent of Police) के रैंक से नवाजा गया है. ये नियुक्तियां उन्हें पुलिस विभाग के गुडविल एंबेसडर के तौर पर की गई हैं, ताकि वे युवाओं को प्रेरित करें और समाज में सकारात्मक संदेश फैलाएं.
यह भी पढ़ें-तीन से ज्यादा विषयों में हुए फेल तो अगली परीक्षा में नहीं मिलेगा बैठने मौका, जान लें CBSE का ये रूल
शाहीन शाह अफरीदी – खैबर पख्तूनख्वा पुलिस में DSP
जुलाई 2022 में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को खैबर पख्तूनख्वा पुलिस में मानद DSP का पद दिया गया. उन्हें यह सम्मान गुडविल एंबेसडर के रूप में नियुक्त करते हुए दिया गया था. शाहीन की लोकप्रियता और देश के लिए उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
हारिस रऊफ – इस्लामाबाद पुलिस में DSP
पिछले साल इस्लामाबाद पुलिस ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया और उन्हें मानद DSP का रैंक दिया. हारिस का क्रिकेट में आक्रामक अंदाज और फिटनेस युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक मजबूत छवि के रूप में देखा जाता है.
शादाब खान – पंजाब पुलिस में DSP
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान को पंजाब पुलिस ने मानद DSP का पद दिया. यह सम्मान उन्हें उनके खेल में योगदान और देश में युवाओं के बीच सकारात्मक छवि के लिए मिला.
नसीम शाह – बलूचिस्तान पुलिस में DSP
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस का गुडविल एंबेसडर बनाया गया. क्वेटा स्थित IG ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें मानद DSP रैंक दिया गया. नसीम ने इस मौके पर कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और वे हमेशा अपने प्रांत और देश की सेवा के लिए तैयार रहेंगे.
कितनी होती है सैलरी?
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान डीएसपी की मिनिमम बेसिक पे 30 हजार 370 जबकि मैक्सिमम बेसिक पे 76 हजार 370 रुपये है. इसके अलावा डीएसपी को कई तरह के अलाउंस दिए जाते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
.