Last Updated:
Baby Shark Tune: बच्चों के मशहूर गाने बेबी शार्क को लेकर जो विवाद चल रहा था, वो 6 साल बाद खत्म हो गया. अदालत ने मान लिया कि दोनों गानों में कोई इतना अंतर नहीं, जो इसे कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाए.

दक्षिण कोरिया के उच्चतम न्यायालय ने तीन करोड़ वॉन (दक्षिण कोरिया की मुद्रा) के हर्जाने से संबंधित एक अमेरिकी संगीतकार के दावे को खारिज कर दिया. अदालत के इस फैसले से दुनिया भर में मशहूर बच्चों के इस लोकप्रिय गीत की धुन ‘डू डू डू डू डू डू‘ को लेकर छह साल से जारी कानूनी लड़ाई खत्म हो गई.
दक्षिण कोरियाई कलाकार का अपना वर्जन
राइट को जॉनी ओनली के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपना संस्करण ‘पिंकफॉन्ग’ से चार साल पहले 2011 में जारी किया था, लेकिन दोनों ही अमेरिका में बच्चों के ग्रीष्मकालीन शिविरों में वर्षों से लोकप्रिय एक पारंपरिक धुन पर आधारित हैं. अदालतों ने फैसला सुनाया कि राइट का संस्करण मूल धुन से इतना अलग नहीं था. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उसका फैसला मौजूदा लोकगीतों को मौलिक कृति मानने के स्थापित कानूनी सिद्धांत की पुष्टि करता है.
आखिरकार खत्म हुआ मामला
राइट की ओर से मुकदमा लड़ने वाले दक्षिण कोरिया के वकील चोंग क्योंग-सोक ने कहा कि उन्हें अदालत का फैसला अब तक नहीं मिला है. हालांकि, उन्होंने इस फैसले को थोड़ा निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि अब जो भी हो, मामला खत्म हो चुका है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.