Last Updated:
e-Aadhaar app launch: e-Aadhaar ऐप यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से ही नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से अपडेट करने की सुविधा देगा.

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के अनुसार 1 लाख आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइसों में से लगभग 2,000 को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है ताकि आने वाले सिस्टम को सपोर्ट किया जा सके.
नया ई-आधार ऐप क्या है?
8 अप्रैल, 2025 को केंद्रीय मंत्री ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ मिलकर विकसित किए गए नए आधार मोबाइल ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया. इस अपडेटेड ऐप में कई नई सुविधाएं और मजबूत सुरक्षा उपाय शामिल हैं. यह यूजर्स को डिजिटल रूप से आधार जानकारी को प्रमाणित और साझा करने की सुविधा देता है, साथ ही व्यक्तिगत गोपनीयता की सुरक्षा भी करता है. इस अपग्रेड के साथ, आधार वेरिफिकेशन उतना ही तेज और आसान होगा जितना कि एक UPI लेनदेन पूरा करना.
UIDAI के सूत्रों के अनुसार, आने वाला ये एडवांस ऐप आधार नामांकन केंद्रों पर नियमित अपडेट के लिए जाने की आवश्यकता को काफी हद तक कम कर सकता है. अधिकांश संशोधन एक सहज इंटरफेस के जरिए दूरस्थ रूप से संभव होंगे, जिससे लंबी कतारों, अत्यधिक कागजी कार्रवाई और लंबे इंतजार के झंझटों से छुटकारा मिलेगा.
इसके अलावा, UIDAI यूजर डेटा को सीधे वेरिफायड सरकारी डेटाबेस से प्राप्त करने की योजना बना रहा है. इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पीडीएस योजना के तहत राशन कार्ड और MNREGA रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज शामिल होंगे. पता सत्यापन को और भी आसान बनाने के लिए बिजली बिल विवरण भी शामिल किए जा सकते हैं.
.