अर्चना तिवारी के परिजन बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे. परिवार ने जीआरपी थाने में पुलिस से मुलाकार की. परिवार का कहना है कि अर्चना के साथ कोई हादसा हुआ है. अर्चना किसी के साथ कहीं नहीं जा सकती. 7 दिनों से ज्यादा वक्त हो चुका है अर्चना को गुमशुदा हुए, अब चिंता हो रही है.
August 14, 2025 10:42 IST
Archana Tiwari Missing: अर्चना तिवारी की तलाश तेज
अचानक चलती ट्रेन से अर्चना के इस रहस्यमय तरीके से लापता होने से पूरा परिवार चिंतित, परेशान है. उसकी तलाश के लिए एक तरफ पूरा रेल प्रशासन लगा हुआ है तो दूसरी ओर अब प्रदेश के जनप्रतिनिधि भी बेटी अर्चना के लिए हर स्तर से लगे हुए है.
August 14, 2025 09:24 IST
Archana Tiwari Missing: अर्चना को फोन मिला बंद
अर्चना कटनी नहीं पहुंची तब परिजनों ने कॉल किया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिलता रहा. फिर उसकी तलाशी शुरू हुई. इसी दौरान परिजनों ने उमरिया जिले के रिश्तेदार से संपर्क किया. तब पता चला कि उनका बैग ट्रेन से उमरिया स्टेशन में उतारा गया है.
August 14, 2025 08:23 IST
Archana Tiwari Missing: ट्रेन से कटनी के लिए निकली थी अर्चना
अर्चना तिवारी 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) के B3 कोच में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई. ट्रेन तो कटनी साउथ स्टेशन पहुंच गई, लेकिन अर्चना नहीं आई.
August 14, 2025 07:36 IST
Archana Tiwari Missing: दिव्यांशु बोले- अर्चना के लिए पूरे कटनी परेशान
दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने बताया कि अर्चना तिवारी उनकी बहन है. उन्होंने छात्र राजनीति में साथ काम किया है. हर रक्षाबंधन में वो उन्हें राखी बांधती थी, लेकिन इस बार उनके लापता होने की जानकारी से पूरा कटनी हैरान परेशान है.
August 14, 2025 07:35 IST
Archana Tiwari Missing: 51 हजार इनाम की घोषणा
दिव्यांशु मिश्रा जो वर्तमान में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं, उन्होंने अर्चना को बहन बताते हुए उसकी सूचना देने वाले को 51 हजार की नगद राशि इनाम के तौर पर देने का एलान किया था.
August 14, 2025 07:34 IST
Archana Tiwari Missing: अर्चना को लगातार तलाश रहा परिवार
अर्चना तिवारी के इस तरह रक्षाबंधन से पहले अचानक लापता होने से पूरा परिवार परेशान है. घर में न तो खुशियां रही, न ही त्योहार मनाया गया. पूरा परिवार अर्चना की तलाश में लगा हुआ है वो कभी इंदौर, तो कभी भोपाल जा रहे है.
August 14, 2025 07:25 IST
Archana Tiwari Missing: पुलिस ने सौंपी संदेहियों की डिटेल
कटनी पुलिस ने जीआरपी को सपोर्ट करते हुए अर्चना से जुड़े कुछ संदेहियों के नाम, नंबर और सीडीआर सौंपी थी. बताया जा रहा है कि भोपाल जीआरपी को इस मामले में कुछ लीड भी मिला है. जल्द ही पुलिस कुछ बड़ा खुलासा कर सकती है.
August 14, 2025 07:17 IST
Archana Tiwari Missing: परिवार का दावा- अर्चना के साथ हुआ कोई हादसा
अर्चना तिवारी 7 अगस्त से लापता है. बुधवार को अर्चना का परिवार भोपाल जीआरपी थाने पहुंचा. परिजनों का कहना है कि अर्चना के साथ कोई हादसा हुआ है. वो ऐसे किसी के साथ नहीं जा सकती.
August 14, 2025 07:12 IST
Archana Tiwari Missing: पुलिस कर रही तलाश
जीआरपी पुलिस का कहना है अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है. कई लोकेशन पर अर्चना तिवारी को खोजा जा रहा है. पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है. नर्मदा किनारे पटरिया के आसपास और जंगल में भी की सर्चिंग की जाएगी.
.