श्यामपुर पुलिस ने भोपाल के रोशनपुरा से आरोपी मोहम्मद फरमान को पकड़ा।
सीहोर में पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद फरमान के रूप में हुई है। वो भोपाल के रोशनपुरा का रहने वाला है।
.
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश और एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में श्यामपुर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि कुरावर की तरफ से एक स्विफ्ट कार में शराब की पेटियां लाई जा रही हैं।
कार की स्पीड बढ़ाकर सीहोर की तरफ भाग निकला आरोपी पुलिस ने सोंठी जोड़ पर कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढ़ाकर सीहोर की तरफ भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी निवारिया रोड पर कार छोड़कर फरार हो गया।
कुल जब्त सामान की कीमत 7 लाख 32 हजार 636 रुपए है कार की तलाशी में स्पेशल विस्की की पेटियां मिलीं, जिनकी कीमत 1 लाख 32 हजार 636 रुपए है। इसके अलावा 6 लाख रुपए की स्विफ्ट कार और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। कुल जब्त सामान की कीमत 7 लाख 32 हजार 636 रुपए है।
भोपाल के बाणगंगा स्थित ब्लू स्टार स्कूल के पास पकड़ा पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और मुखबिर की सूचना के आधार पर 28 साल के आरोपी मोहम्मद फरमान को भोपाल के बाणगंगा स्थित ब्लू स्टार स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।