Last Updated:
Are Bananas Safe for Diabetics: केले में मौजूद नेचुरल शुगर ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित कर सकती है. एक केला खाने से शुगर लेवल में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होती है, लेकिन दो केले एक साथ खाने पर ब्लड शुगर तेजी से बढ़ स…और पढ़ें

डॉक्टर की मानें तो डायबिटीज या ब्लड शुगर कंट्रोल कर रहे लोग अक्सर केले से बचते हैं, लेकिन सही मात्रा और कम पका हुआ केला खाना सुरक्षित माना जा सकता है. आमतौर पर रोज एक केला खाने से ब्लड शुगर में मध्यम बढ़ोतरी होती है, लेकिन दो केले एक साथ खाने से तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. इसलिए शुगर के मरीजों को रोज एक ही केला खाना चाहिए और वह ज्यादा पका नहीं होना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक आप एक केले को दिनभर में छोटे हिस्सों में बांटकर खा सकते हैं, जैसे- आधा केला ब्रेकफास्ट में खा लिया और आधा लंच में खा लिया. साथ ही केले को प्रोटीन या हेल्दी फैट्स जैसे नट्स, दही के साथ खाना ग्लूकोज अवशोषण की गति को धीमा कर सकता है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.