ढाबे जैसी चाय बनाने का ये है बेस्ट तरीका, पीते ही घर वाले भी करेंगे जमकर तारीफ

Last Updated:

Darbhanga Tea Recipe: यहां आपको ढाबे स्टाइल में चाय बनाने की विधि बताई गई है, जिसमें पानी, चाय पत्ती, दूध, चीनी, इलायची या अदरक का उपयोग होता है. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और परिवार के साथ इसका आनंद उ…और पढ़ें

दरभंगा : हमेशा लोगों के दिन की शुरुआत एक कप चाय से होती है. आज ऐसा कोई भी घर नहीं होगा, जहां चाय की चुस्की न ली जाती हो, तो आज हम आपको ढाबे स्टाइल वाली चाय बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसे पीते ही सुबह आपकी ताजगी से भर उठेगी और घर के लोग कहेंगे कि आपके हाथों में जादू है.

ढाबे स्टाइल चाय बनाने की विधि

ये सामग्री करें तैयार:

एक छोटा बर्तन लें, पानी, चाय पत्ती, दूध, चीनी, और आपकी पसंद के अनुसार इलायची या अदरक लें. इसके बाद बर्तन में थोड़ा पानी डालें और उबलने दें. पानी उबलने के बाद उसमें चाय पत्ती डालें. जब चाय पत्ती अपना रंग छोड़ने लगे तब उसमें दूध मिलाएं. दूध को थोड़ी देर उबलने दें. फिर उसमें चीनी डालें. इसके अलावा आप इलायची या अदरक में से जिसका फ्लेवर लेना चाहते हैं, उसे डाल दें. थोड़ी देर उबालने के बाद इसे अपने कप में छान लें और फिर अपने परिवार के साथ इसका आनंद उठा सकते हैं.

खास बातें:  बता दें कि ढाबे स्टाइल की चाय ताजगी से भर देती है. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. परिवार के साथ इसका आनंद उठा सकते हैं. आप चाय को अपने स्वाद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं. ज्यादा मीठा, कम मीठा, ज्यादा दूध या कम दूध आप अपने अनुसार ही डालें.

चाय का मजा बढ़ाएं: आप ढाबे स्टाइल चाय के साथ कुछ नमकीन या बिस्कुट परोस सकते हैं. इससे चाय का स्वाद और भी बढ़ जाएगा. सुबह की शुरुआत चाय और नमकीन के साथ करना एक अच्छा विचार हो सकता है. तो आप भी अपने परिवार के साथ लें ढाबे स्टाइल चाय का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है..

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ढाबे जैसी चाय बनाने का ये है बेस्ट तरीका, पीते ही घर वाले भी करेंगे जमकर तारीफ

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *