Last Updated:
Darbhanga Tea Recipe: यहां आपको ढाबे स्टाइल में चाय बनाने की विधि बताई गई है, जिसमें पानी, चाय पत्ती, दूध, चीनी, इलायची या अदरक का उपयोग होता है. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और परिवार के साथ इसका आनंद उ…और पढ़ें
ढाबे स्टाइल चाय बनाने की विधि
एक छोटा बर्तन लें, पानी, चाय पत्ती, दूध, चीनी, और आपकी पसंद के अनुसार इलायची या अदरक लें. इसके बाद बर्तन में थोड़ा पानी डालें और उबलने दें. पानी उबलने के बाद उसमें चाय पत्ती डालें. जब चाय पत्ती अपना रंग छोड़ने लगे तब उसमें दूध मिलाएं. दूध को थोड़ी देर उबलने दें. फिर उसमें चीनी डालें. इसके अलावा आप इलायची या अदरक में से जिसका फ्लेवर लेना चाहते हैं, उसे डाल दें. थोड़ी देर उबालने के बाद इसे अपने कप में छान लें और फिर अपने परिवार के साथ इसका आनंद उठा सकते हैं.
चाय का मजा बढ़ाएं: आप ढाबे स्टाइल चाय के साथ कुछ नमकीन या बिस्कुट परोस सकते हैं. इससे चाय का स्वाद और भी बढ़ जाएगा. सुबह की शुरुआत चाय और नमकीन के साथ करना एक अच्छा विचार हो सकता है. तो आप भी अपने परिवार के साथ लें ढाबे स्टाइल चाय का स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है..
.