Last Updated:
Dangers of AI for Medical Advice: एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने ChatGPT से नमक का विकल्प पूछा और उसकी सलाह पर सोडियम ब्रोमाइड लेना शुरू किया, जिससे वह मेंटली अनस्टेबल हो गया और हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा.

अब सवाल है कि ब्रॉमिज्म क्या है? ब्रॉमिज्म या ब्रोमाइड टॉक्सिसिटी अब एक रेयर कंडीशन बन चुकी है, लेकिन 19वीं और 20वीं सदी में यह समस्या कॉमन थी. 1970-80 के दशक में ब्रोमाइड को सिरदर्द, एंजायटी और नींद की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता था. हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया. ब्रॉमिज्म में ब्रोमाइड शरीर में जमा होने लगता है और नर्वस सिस्टम के अलावा मेंटल हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ChatGPT जैसे AI सिस्टम सेहत से जुड़ी जानकारी आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं, लेकिन सही रिफरेंस के बिना जानकारी देना खतरनाक हो सकता है. AI किसी भी स्वास्थ्य समस्या के डायग्नोसिस या ट्रीटमेंट का विकल्प नहीं है. डॉक्टर्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनके मरीज किस सोर्स से सेहत से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें