अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक कितनी अमीर हैं? जानिए उनका बिजनेस और नेटवर्थ

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है, इस समारोह में दोनों परिवारों के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए. सचिन को भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग जानते हैं, अब इस परिवार से रिश्ता जुड़ने के बाद से लोग सानिया और उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं. चलिए जानते हैं सानिया का परिवार कितना अमीर है, उनके बिजनेस और नेटवर्थ के बारे में.

अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंडोक ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है. सानिया मुंबई के एक बड़े कारोबारी परिवार से हैं, वह रवि घई की पोती हैं. वह खुद मुंबई स्थित मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में निदेशक भी हैं.

कितना अमीर है सानिया चंडोक का परिवार?

सानिया ऐसे परिवार से आती हैं जिसकी भारत के फ़ूड और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में गहरी पैठ है. सानिया रवि घई की पोती हैं, जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.

द ब्रुकलिन क्रीमरी की स्वतंत्र निवल संपत्ति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मूल कंपनी ग्रेविस फ़ूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. ये पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक था. कंपनी की अधिकृत पूंजी 2.23 करोड़ रुपये और चुकता पूंजी 90,100 रुपये है.

घई परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के अंतर्गत मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल का भी संचालन करता है. रिपोर्ट के अनुसार इसका मूल्य अगस्त 2025 तक 18.43 बिलियन डॉलर है.

पेट स्पा की फाउंडर हैं सानिया चंडोक

सानिया चंडोक मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में नामित भागीदार और इसकी निदेशक भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2022 में करीब 90 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ इस पेट स्पा को शुरू किया गया था, जो समूह के बड़े ब्रांडों की तुलना में यह एक छोटा सा बिजनेस है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *