गार्डन और गमले में डाल दें ये 4 तरह के खाद, हरा-भरा बन जाएगा बगिया

Last Updated:

Tips and Tricks: रांची के गार्डन एक्सपर्ट प्रभात ने बताया कि कचुआ खाद, किचन वेस्ट, गोबर खाद और केले के पत्ते से बना खाद उपयोग करने से गार्डन हरा-भरा हो जाएगा. इनका असर 15-20 दिन में दिखता है.

रांची: हर कोई चाहता है कि उनका गार्डन हरा-भरा रहे, लेकिन गलत खाद डालने से अच्छे पौधे भी मर जाते हैं. रांची के गार्डन एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर आप अपने गमले या पौधे में इन 4 खादों का उपयोग करें, तो कुछ ही दिनों में आपका गार्डन मिनी जंगल जैसा दिखाई देने लगेगा.

ये हैं चार तरह के खाद

गार्डनिंग एक्सपर्ट प्रभात बताते हैं कि गमले और गार्डन में 4 तरह के खाद डालने से फायदा होता है. इनमें कचुआ खाद, घर के किचन वेस्ट से बना ऑर्गेनिक खाद, गोबर खाद और केले के पत्ते से बना खाद शामिल हैं. इनका उपयोग करने से आपका गार्डन जल्दी हरा-भरा हो जाएगा.

कुछ ही दिनों में असर

गार्डन एक्सपर्ट प्रभात कहते हैं कि इन खादों का असर 15-20 दिन में दिखाई देने लगता है.  ये चारों खाद ऑर्गेनिक हैं और इनमें केमिकल का उपयोग नहीं होता है. केमिकल खाद तुरंत असर दिखाते हैं, लेकिन बाद में पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऑर्गेनिक खाद धीरे-धीरे काम करते हैं और टिकाऊ होते हैं.

केंचुआ और केले के पत्ते का खाद

केंचुआ खाद मार्केट में 12-13 रुपए प्रति किलो मिलता है. केले के पत्ते का खाद बनाने के लिए केले का छिलका या पत्ते को पानी में डालें. एक हफ्ते बाद पानी काला हो जाएगा, जो पोटेशियम और आयरन से भरपूर होगा. इसे पौधे में डालें.

किचन वेस्ट खाद की उपयोगिता

गोबर खाद मार्केट में उपलब्ध है. किचन वेस्ट खाद बनाने के लिए किचन से निकले वेस्ट को बाल्टी में रखें और उसमें थोड़ा पानी डालें. एक हफ्ते बाद यह खाद बन जाएगा. इसे भी पौधों में उपयोग करें. ये चार खाद आपकी गार्डनिंग के लिए पर्याप्त हैं और अन्य किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गार्डन और गमले में डाल दें ये 4 तरह के खाद, हरा-भरा बन जाएगा बगिया

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *