Last Updated:
Ranchi Celebration Banquet Hall: रांची के सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल में 16-17 अगस्त को साल का सबसे बड़ा महासेल लगेगा. ब्रांडेड कपड़े और परफ्यूम भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे. संचालक अमित ने बताया कि सभी आइटम नए और ठी…और पढ़ें
ऐसे में 16 और 17 अगस्त को बंपर सेल लगने वाला है, जो 1 साल में सिर्फ एक ही बार लगता है. सबसे खास बात यह है कि आपको यहां ब्रांडेड कपड़े 5000 का सिर्फ 500 में ही मिल जाएंगे. 12000 का परफ्यूम 1000 में मिल जाएगा. यहां पर आप ट्रौली से लेकर कपड़े व परफ्यूम हर एक चीज की शॉपिंग कर सकते हैं.
ऐसे में यहां पर आप खासतौर पर ब्रांडेड जींस जो की 1000 का ₹100 में ही मिल रहा है. सलवार कुर्ती जो 5000 का 500 में ही मिल रहा है. ट्रॉली बैग वह भी ब्रांडेड, वूमेन टॉप, मेंस शर्ट जैकेट, विंटर जैकेट, शूज व ब्रांडेड शूज, सैंडल, इयररिंग्स व नेकलेस इन सारी चीजों का जबरदस्त कलेक्शन आपको यहां पर देखने को मिलेगा.
साल में केवल 2 दिन लगाता है सेल
उन्होंने आगे बताया कि वह साल में हर शहर में जा जाकर सेल लगाते हैं और सिर्फ दो दिन के लिए ही लगाते हैं. ऐसे में इस बार हम रांची आए हुए हैं. यहां तो गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है. अभी से ही लोग फोन करके पूछ रहे हैं. ऐसे में आपको सुबह से 10 से लेकर रात के 10:00 बजे तक सेलिब्रेशन बैंक्विट हॉल आ जाना है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.