Last Updated:
Indus Waters Treaty: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने सिंधु, झेलम और चेनाब नदियों का 80% पानी पाकिस्तान को देकर देश के साथ बेईमानी की थी, जबकि पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौता स्थ…और पढ़ें

चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने देश के साथ बेईमानी की थी. नेहरू जी (जवाहरलाल नेहरू) ने भी बेईमानी की. हमारी सिंधु, झेलम, चिनाब का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया कि पानी और खून एक साथ बह नहीं सकते. उन्होंने वह सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया.’
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऑपरेशन महादेव को सफलता से अंजाम दिया. उन्होंने कहा, ‘ये आज का भारत है, जो दुनिया की आंखों में आंखें मिलाकर बात करता है. अभी पड़ोसी देश गीदड़ भभकियां दे रहा है. भारत किसी भी गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘सिंधु जल समझौता अब मुद्दा नहीं है, मुद्दा है पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर), वो हमारा है और हमारा ही होगा.’
विदिशा में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकालने से पहले, मंत्री ने एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिला सदस्यों के साथ रक्षा बंधन मनाया. यात्रा और पदयात्रा विदिशा के माधवगंज चौराहे से शुरू होकर रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त हुई. चौहान का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की और स्वदेशी को अपनाने का संकल्प दिलाया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
.