अपने ही बेटे से हुआ प्यार, महिला ने पैदा कर डाले 2 बच्चे, अब शर्म से नहीं उठ रहीं नजरें

Last Updated:

Woman in Affair with Own Son: महिला खुद से 21 साल छोटे एक शख्स से मिली, जिससे उसे प्यार हो गया. उनकी जिंदगी हंसी-खुशी चल रही थी और दो बच्चे भी हो चुके थे. इसी बीच उसे ऐसा सच पता चला कि वो अब अपने पार्टनर से नजर…और पढ़ें

21 साल छोटे लड़के से प्यार, पैदा कर डाले 2 बच्चे, फिर सामने आया डरावना सच!सच जानकर सदमे में गई महिला. (AI Generated)

कहा जाता है कि इंसान को प्यार-मोहब्बत और शादी का फैसला बहुत सोच समझकर करना चाहिए. जल्दबाजी में किसी रिश्ते में आना और बच्चों को जन्म देना कई बार मुसीबत बन सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जो अपने से छोटे लड़के के साथ रिश्ते में थी और उसने दो साल में दो बच्चों को भी जन्म दे दिया. इसके बाद उसके सामने अपने पार्टनर की ऐसी सच्चाई सामने आई कि वो सदमे में चली गई.

महिला ने खुद ये बात ऑनलाइन कनफेस की. उसने बताया कि वो अपने से 21 साल छोटे एक शख्स से मिली, जिससे उसे प्यार हो गया. उनकी जिंदगी हंसी-खुशी चल रही थी और दो बच्चे भी हो चुके थे. इस परिवार में सब कुछ बढ़िया था, जब तक कि उसे वो सच नहीं पता चला, जिसकी उसके जीवन में भूचाल ला दिया. वो अब अपने पार्टनर से नजर तक नहीं मिला पा रही.

अपने ही बेटे से कर ली शादी!

महिला ने अपने वीडियो में बताया कि साल 2015 में, जब वह 21 साल का था, तो मेरी उससे मुलाकात हुई. हम साथ में आए और हमने 2016 में पहला बच्चा और 2017 में दूसरा बच्चा पैदा किया. इसके बाद मुझे पता चला कि वह मेरा अपना बेटा है. उसे महिला ने जन्म के बाद गोद दे दिया था, इसकी वजह से दोनों को ही अपनी असली पहचान पता नहीं थी. वे एक-दूसरे से मिले और फिर ये अजीबोगरीब कहानी बन गई, जिस पर अब महिला को पछतावा हो रहा है.

लोग बोलेकिसी को भी कर लेते हो डेट?’

जब खून के करीबी रिश्तेदारों के बीच इस तरह के संबंध बन जाते हैं तो इस स्थिति कोइंसेस्टकहा जाता है. महिला की यह कहानी ऑनलाइन तेजी से वायरल हो गई, जहां दर्शकों ने हैरानी जताई और सवाल उठाए कि ऐसा कैसे हो सकता है. एक यूजर ने कमेंट कियाअगर आपको पता था कि आपकी उम्र और जन्मदिन के साथ एक बच्चा है, तो आप उससे क्यों डेटिंग करते? वहीं एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो भरोसा नहीं हो रहा.

इंसेस्टहै जीन के लिए खतरनाक

खून के रिश्तों में दो लोग जब बच्चों को जन्म देते हैं, तो इंसेस्ट का जीन पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है. मानव डीएनए 23 जोड़े क्रोमोसोम में व्यवस्थित होता है, जिनमें हजारों जीन होते हैं. हर जीन की दो कॉपी होती हैं, जो आंखों का रंग और ब्लड ग्रुप तय करती हैं. कुछ जीन डॉमिनेंट होते हैं, जिनका प्रभाव एक ही कॉपी से दिखता है, जबकि कुछ रिसेसिव होते हैं, जिनके लिए दोनों कॉपी की जरूरत होती है. कई आनुवांशिक बीमारियां जैसे सिस्टिक फाइब्रोसिस रिसेसिव जीन के कारण होती हैं. जब माता-पिता दोनों में रिसेसिव जीन मौजूद हों, तो बच्चे को वह बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के 2011 के एक अध्ययन के अनुसार, ऐसे बच्चों में शिशु मृत्यु दर और आनुवांशिक बीमारियों का खतरा अधिक होता है. कई बार करीबी रिश्तेदारों के बच्चे सीखने और मानसिक विकास में बाधाओं का सामना कर सकते हैं.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

21 साल छोटे लड़के से प्यार, पैदा कर डाले 2 बच्चे, फिर सामने आया डरावना सच!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *