Last Updated:
MP Viral Video: मध्य प्रदेश से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप भी पति के बारे में सोचने को मजबूर हो जाएंगे, कि कैसे उसने ये कदम उठाया?
मानवता को शर्मसार करने वाले इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि हेलमेट लगाया एक शख्स बाइक चला रहा है. पीछे महिला का शव बंधा है. कई लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह लगातार बाइक चला रहा है. वहीं, पीछे चल रहे एक वाहन में सवार कुछ लोग भी घटना का वीडियो बनाते हुए शख्स को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि वीडियो बनाने वाले कोई ओर नहीं बल्कि पुलिसकर्मी थे. इसके बावजदू वह शख्स हाईवे पर बाइक को तेजी से भगाए चला जा रहा है.
हालांकि, आगे जाकर पुलिस ने शख्स को रोक लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर-नागपुर हाईवे का बताया जा रहा है. घटना 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन की है. जानकारी के मुताबिक, बाइक चला रहे शख्स का नाम अमित यादव है, जो अपनी पत्नी ग्यारसी के साथ नागपुर के लोणारा से मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के करनपुर गांव में घर जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में अमित ओर ग्यारसी दोनों नीचे गिर गए. ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोकी नहीं, बल्कि ग्यारसी के ऊपर चढ़ा दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया.
किसी ने मदद नहीं की
हादसे में ग्यारसी की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत होने पर पति अमित ने तमाम कोशिशें की शायद कोई मेडिकल सुविधा मिल जाए, एम्बुलेंस मिल जाए, ताकि पत्नी को अस्पताल पहुंचा सके. राह से गुजरने वाले लोगों से भी मदद की गुहार लगाई, किसी ने मदद के लिए वाहन नहीं रोका. आखिर में पति को मजबूरी में अपनी पत्नी के शव को बाइक की पिछली सीट पर बांधकर ले जाना पड़ा.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
अमित ने पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका. अंततः उसने पत्नी के शव को बाइक पर बांध लिया और मध्य प्रदेश स्थित गांव की ओर रवाना हो गया. रास्ते में पुलिस के वाहन उसे रोका और नागपुर में ही पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, अमित के बयानों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि अमित पत्नी के साथ विगत 10 साल से नागपुर के लोणारा में रह रहे थे. हालांकि, मूल रूप से मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले हैं.
.