सीधी जिले के मड़वास गांव में बारिश से घरों में पानी घुस गया है। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे से दो घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश हुई। इसकी वजह से पानी सड़कों से होकर घरों में घुस गया।
.
गांव के निचले इलाके में रहने वाले सफीक खान, मेहरून खान, राजा जायसवाल और अमित मिश्रा समेत 6 परिवारों के घरों में पानी भर गया।
लोग बोले- बारिश में हमेशा यही हाल होता है
स्थानीय निवासी सफीक खान ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। पहाड़ और आसपास के गांवों का पानी सड़कों के रास्ते सीधे मड़वास में आ जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।
एसडीएम बोले-तेज बारिश से बढ़ी परेशानी
एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने कहा कि सामान्य दिनों में ऐसी स्थिति नहीं बनती। तेज बारिश के दौरान निचले इलाकों में पानी भर जाता है। प्रशासन सतर्क है।
कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 11 अगस्त को सीधी जिले में औसतन 2.1 मि.मी. बारिश हुई। सिहावल में सबसे अधिक 12 मिमी बारिश हुई। जिले में अब तक 976.7 मिमी (38 इंच) औसत बारिश हुई है। यह पिछले साल की तुलना में 256.9 मिमी (10.12 इंच) ज्यादा है।
.