जुलाई में रिटेल महंगाई 2% से कम रहने की उम्मीद: खाने-पीने का सामान सस्ता होने से घट सकती है महंगाई, जून में 2.10% रही थी

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की रिटेल महंगाई जुलाई में 2% से कम रहने की उम्मीद है। आज यानी 12 अगस्त को जुलाई महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें खाने-पीने के सामान की कीमतों में लगातार नरमी के कारण इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है।

वहीं जून महीने के रिटेल महंगाई घटकर 2.10% पर आ गई थी। ये 77 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले जनवरी 2019 में ये 2.05% रही थी। वहीं मई 2025 में ये 2.82% और अप्रैल 2025 में रिटेल महंगाई 3.16% पर थी। रिटेल महंगाई फरवरी से RBI के लक्ष्य 4% से नीचे है।

RBI ने महंगाई का अनुमान घटाया इससे पहले 4 से 6 अगस्त तक हुई RBI मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग में भी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान 3.7% से घटाकर 3.1% कर दिया है। RBI ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने मुद्रास्फीति अनुमान को 3.4% से घटाकर 2.1% कर दिया।

महंगाई कैसे बढ़ती-घटती है? महंगाई का बढ़ना और घटना प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वे ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजें खरीदने से चीजों की डिमांड बढ़ेगी और डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होने पर इन चीजों की कीमत बढ़ेगी।

इस तरह बाजार महंगाई की चपेट में आ जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो बाजार में पैसों का अत्यधिक बहाव या चीजों की शॉर्टेज महंगाई का कारण बनता है। वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा तो महंगाई कम होगी।

CPI से तय होती है महंगाई एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं। इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *