घर के नजदीक नौकरी चाहिए? 13 अगस्त को आएं जॉब कैंप में, तुंरत मिलेगा ऑफर लेटर

Last Updated:

भोजपुर में 13 अगस्त को कृषि भवन में जॉब कैंप आयोजित होगा जिसमें Adi Chitragupta Finance Ltd कंपनी भाग लेगी. 10वीं पास से स्नातक तक के अभ्यर्थी ग्राहक मित्र पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भोजपुर: भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कृषि भवन स्थित नियोजन कार्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनी Adi Chitragupta Finance Ltd भाग ले रही है. 10वीं पास से लेकर स्नातक पास अभ्यर्थी भी कैंप में हिस्सा ले सकते हैं. कैंप में ग्राहक मित्र के पद पर अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिलेगी.यहां अभ्यर्थियों का ऑन स्पॉट चयन किया जाएगा. जॉब कैंप का आयोजन कृषि भवन कैंपस में 13 अगस्त बुधवार को किया जा रहा है.

जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव मल्लिक ने बताया कि निजी कंपनी Adi Chitragupta Finance Ltd हिस्सा ले रही है. जो इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे. कंपनी की ओर से 18 से 32 वर्ष तक के पुरुष बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. अभ्यर्थियों को ग्राहक मित्र के पद पर चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी का वेतन 11 हजार + incentive होगा. चयनित अभ्यर्थियों को 12 घंटे कंपनी के लिए सेवा देना होगा. जॉब कैंप में जिनका चयन होगा, उनके नौकरी का लोकेशन उनके घर से 60 किलोमीटर के अंदर ही होगा.

क्या-क्या चाहिए डॉक्यूमेंट
इसमें जो अभ्यर्थी इस कैम्प में हिस्सा लेंगे उन अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्रों की मूल कॉपी जरूरी है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार पुरुषों से अपील की है कि इस जॉब कैंप में हिस्सा लेकर ऑन स्पॉट नौकरी पाएं, ताकि जिले में बेरोजगारी से युवकों को छुटकारा मिल सके. इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में भी ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. कैंप में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते हैं. जॉब कैंप में प्रवेश निःशुल्क है.

Manish Kumar

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब…और पढ़ें

मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब… और पढ़ें

homecareer

घर के नजदीक नौकरी चाहिए? 13 अगस्त को आएं जॉब कैंप में, तुंरत मिलेगा ऑफर लेटर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *