5 गेंदों में जीता वनडे मैच, 7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता, वर्ल्ड कप क्वालीफायर में ऐसा मैच

वनडे क्रिकेट में शायद ये सबसे ज्यादा एकतरफा मैच हो, जो 10 अगस्त 2025 को कनाडा और अर्जेंटीना अंडर-19 टीम के बीच खेला गया. आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जेंटीना की टीम 23 रनों पर ढेर हो गई, इसके बाद कनाडा ने सिर्फ 5 गेंदों में इस लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

अर्जेंटीना क्रिकेट टीम के 7 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जेंटीना अंडर-19 टीम 19.4 ओवरों में सिर्फ 23 रन पर सिमट गई. सबसे ज्यादा रन ओपनर ओटो सोरोंडो ने बनाए, जिन्होंने 37 गेंदें खेलकर 7 रन बनाए. इतने ही रन एक्सट्रा से भी आए, जबकि 7 बल्लेबाज को अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

कनाडा के गेंदबाज जगमंदीप पॉल ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए, उन्होंने अपने 5 ओवरों के स्पेल में 7 रन दिर और 3 ओवर मेडन किए. डोमिनिक डाइनस्टर और कृष मिश्रा ने 2-2 विकेट चटकाए.

कनाडा क्रिकेट टीम ने 5 गेंदों में जीता मैच

24 रनों का लक्ष्य बहुत छोटा था, जिसे कनाडा अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सिर्फ 5 गेंदों में हासिल कर लिया. कप्तान युवराज साम्रा ने 4 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए. मैच को कनाडा ने 10 विकेट से जीत लिया. आप समय के हिसाब से भी लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे सबसे छोटी पारी कह सकते हो, जो 5 मिनट के अंदर ही खत्म हो गई.

टूट सकता था ऑस्ट्रेलिया-U19 टीम का रिकॉर्ड

अगर ये आधिकारिक यूथ वनडे होता तो सबसे कम गेंदों में लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड टूट जाता. अभी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम के नाम है, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 22 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.5 ओवरों में जीत दर्ज की थी. ये मैच 2004 में खेला गया था.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *