Stocks To Watch Today: शेयर बाजार में मंगलवार यानी 12 अगस्त को बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. एक तरफ जहां कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा तो वहीं कॉरपोरेट अपडेट्स की वजह से भी कई स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. आइये जानते हैं कि आज किन कंपनियों पर निवेशकों का खास ध्यान रह सकता है और इनके ऊपर कमाई का अच्छा मौका रहेगा.
रिलायंस
श्रीलंका में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पॉपुलर शीतल पेय ब्रांड कैंपा लॉन्च किया है. इसके लिए वहां की सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ पार्टनरशिप की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि वहां के स्थानीय बाजार में सीलोन कोर्ड स्टोर्स की मजबूत पकड़ के चलते कैंपा को अपने ब्रांड का विस्तार करने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि साल 2022 में कैंपा के अधिग्रहण के एक साल बाद भारतीय बाजार में इसे दोबारा पेश किया गया था.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की शुद्ध आय में करीब 36 प्रतिशत की गिरावट आयी है और ये 96 मिलियन अमेरिकी डॉलर रह गई. इसकी शुद्ध आय में करीब 43 प्रतिशत की कमी आयी है. इसके बावजूद ये शेयर फोकस में बना रह सकता है.
अडानी इंटरप्राइजेज
अडानी इंटरप्राइजेज ने सब्सिडियरी हॉरिजन एयरो सॉल्यूशंस के जरिए इंडामेर टेक्निक्स में 100 पार्टनरशिप का अधिग्रहण किया है. ये डील 11 अगस्त 2025 यानी मंगलवार को शेयर खरीद परचेज एग्रीमेंट के तहत पूरा हुआ है. एक दिन पहले अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर करीब 4.23 प्रतिशत उछलकर 2270.20 पर जाकर बंद हुआ था.
बाटा इंडिया
बाटा इंडिया कंपनी के शेयर पर भी आज निवेशकों की खास नजर रहने वाली है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 70.1 प्रतिशत कम होकर 174 करोड़ रुपये से 52 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसके साथ ही, आय भी 0.3 प्रतिशत गिरकर 944.6 करोड़ से 941.8 करोड़ पर आ गई. एक दिन पहले सोमवार का कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,186.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
.