एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थक और एनएसयूआई नेता अमन पटवारी ने सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (GACC) में अपने समर्थकों के साथ मिलकर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन ने अमन पटवारी और अन्य के खिलाफ तोड़फोड़, धमकी
.
कॉलेज प्रशासन के अनुसार, अमन पटवारी और उनके साथी बिना अनुमति के प्रशासनिक भवन में लोहे की सरियों और घास के पुलिंदों के साथ घुस गए। प्राचार्य कक्ष में घुसने से रोकने पर उन्होंने विरोध किया और जबरन कक्ष में प्रवेश किया। इस दौरान दरवाजे के कांच और ताले को तोड़ दिया गया और प्राचार्य कक्ष के भीतर घास फैलाई गई।
घटना के बाद कॉलेज में भय और अव्यवस्था का माहौल बन गया। यह हंगामा करीब एक घंटे तक चला। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सभी साक्ष्य, जैसे CCTV फुटेज, सुरक्षित हैं। आरोप है कि अमन पटवारी पहले भी कॉलेज में कई बार अव्यवस्था फैला चुके हैं।
हंगामे के बाद अमन पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “बहरों को सुनाने के लिए धमाका करना जरूरी होता है।” अमन का कहना है कि कॉलेज में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है, घास उगी हुई है, जिससे कीड़े-मकोड़ों का खतरा है। उनका दावा है कि वे तीन साल से इस मुद्दे को लेकर शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अमन पटवारी जीतू पटवारी के समर्थक है।
अमन पटवारी बाेले- यह प्रशासन की अनदेखी
उन्होंने कहा कि उनका यह प्रदर्शन कॉलेज की अव्यवस्थाओं और प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ था। उन्होंने घास को प्रतीक रूप में उपयोग किया और बताया कि यही घास गांधी जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं के आसपास उगी हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया हिंसात्मक
प्रशासन का कहना है कि विरोध करने का यह तरीका पूरी तरह से अनुचित और हिंसात्मक था। इससे न सिर्फ शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ, बल्कि शासकीय कार्य में भी बाधा उत्पन्न हुई।
.