Last Updated:
Chutney For Uric Acid Control: धनिया और पुदीना की चटनी को यूरिक एसिड कंट्रोल करने में बेहद कारगर माना जाता है. यह चटनी खाने से शरीर के कोने-कोने में जमा यूरिक एसिड बाहर निकल सकता है. यह चटनी 2 मिनट में तैयार कर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धनिया-पुदीना चटनी यूरिक एसिड कम करने में मददगार है.
- इस चटनी बनाने में 2 मिनट लगते हैं और यह टेस्टी भी है.
- धनिया-पुदीना चटनी पाचन तंत्र को सुधारने में भी असरदार है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो धनिया और पुदीना दोनों ही पौधे प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं, जो यूरिक एसिड लेवल कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. धनिया और पुदीना में पाया जाने वाला विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकते हैं. ये दोनों तत्व शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे यूरिक एसिड का स्टोरेज नहीं होता है. धनिया-पुदीना चटनी के नियमित सेवन से यूरिक एसिड की समस्या कम हो सकती है और जोड़ों के दर्द से भी राहत मिल सकती है.
यूरिक एसिड के बढ़े हुए स्तर का असर किडनी पर भी पड़ सकता है. किडनी में यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा हो सकते हैं, जिससे किडनी स्टोन का खतरा बढ़ सकता है. धनिया-पुदीना चटनी किडनी को स्वस्थ रखने के लिए फायदेमंद हो सकती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी के कार्य को सुधारने में मदद करते हैं और शरीर से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड को बाहर निकालते हैं. यह किडनी को सही तरीके से काम करने में मदद करता है, जिससे किडनी से संबंधित समस्याएं कम हो सकती हैं. धनिया-पुदीना चटनी यूरिक एसिड को नियंत्रित करने का एक प्रभावी और प्राकृतिक तरीका हो सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें