Last Updated:
Top bangles markets in Delhi : आपको यहां कांच और मेटल की चूड़ियां मिल जाएंगी. लाख, जयपुरी चूड़ियां और तरह-तरह के कंगन के साथ मैचिंग चूड़ियां मन को खुश कर देंगी.
दिल्ली. अगर आपके घर में शादी है या कोई फंक्शन होने वाला है और आप सोच रहे हैं कि चूड़ियां कहां से खरीदें, तो सोचते ही न रहें. दिल्ली के ये मार्केट आपके लिए बेस्ट जगह हैं. यहां आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी. आपको यहां कांच और मेटल की चूड़ियां मिल जाएंगी. लाख, जयपुरी चूड़ियां और तरह-तरह के कंगन के साथ मैचिंग चूड़ियां भी देखने को मिलेगी. इस मार्केट में 10 रुपये से लेकर हजार तक की एक से बढ़कर एक सुंदर चूड़ियां बिकती हैं. आइये इन मार्केट के बारे में गहराई से जानते हैं.
बल्लीमारन मार्केट
चांदनी चौक के बल्लीमारन इलाके में आपको हर प्रकार की चूड़ियां मिल जाएंगी. ये पूरा इलाका चूड़ियों के लिए फेमस है. यहां गालिब की हवेली से लेकर पूरी गली में आपको चूड़ियों की दुकान मिल जाएगी. यहां से आप चूड़ियां खरीदकर पहन सकती हैं.
सीलमपुर मार्केट
अगर आप चूड़ियों की खरीदारी करना चाहती हैं, तो सीलमपुर मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां कांच की पारंपरिक चूड़ियों से लेकर ट्रेंडी डिजाइनर कंगनों तक, हर तरह का विकल्प मौजूद है. खासकर शादी या किसी खास मौके के लिए तैयार किए गए कंगन सेट यहां बड़ी तादाद में मिलते हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक होते हैं. यह मार्केट न सिर्फ वैरायटी के लिए मशहूर है, बल्कि यहां आपको बजट में बेहतरीन क्वालिटी भी मिल जाती है.
अगर आप चूड़ियों की खरीदारी करना चाहती हैं, तो सीलमपुर मार्केट आपके लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां कांच की पारंपरिक चूड़ियों से लेकर ट्रेंडी डिजाइनर कंगनों तक, हर तरह का विकल्प मौजूद है. खासकर शादी या किसी खास मौके के लिए तैयार किए गए कंगन सेट यहां बड़ी तादाद में मिलते हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक होते हैं. यह मार्केट न सिर्फ वैरायटी के लिए मशहूर है, बल्कि यहां आपको बजट में बेहतरीन क्वालिटी भी मिल जाती है.
सदर बाजार
कभी सदर बाजार घूमे हैं आप, अगर नहीं, तो एक बार जरूर जाइए. यहां चूड़ियों की इतनी वैरायटी मिलेगी कि देखकर ही मन खुश हो जाएगा. हर रंग, हर डिजाइन की चूड़ियां यहां बेहद सस्ते दामों में मिल जाती हैं. चाहे बहन हो, मां या फिर दादी यहां हर उम्र की महिलाओं के लिए कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. सदर बाजार की गलियों में घूमते-घूमते चूड़ियों की खनक खुद-ब-खुद खींच लेती है.
कभी सदर बाजार घूमे हैं आप, अगर नहीं, तो एक बार जरूर जाइए. यहां चूड़ियों की इतनी वैरायटी मिलेगी कि देखकर ही मन खुश हो जाएगा. हर रंग, हर डिजाइन की चूड़ियां यहां बेहद सस्ते दामों में मिल जाती हैं. चाहे बहन हो, मां या फिर दादी यहां हर उम्र की महिलाओं के लिए कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. सदर बाजार की गलियों में घूमते-घूमते चूड़ियों की खनक खुद-ब-खुद खींच लेती है.
CP हनुमान मंदिर
हनुमान मंदिर के पास स्थित चूड़ी मार्केट से आप चूड़ियां खरीद सकती हैं. यहां भी आपको सही दाम पर चूड़ियां मिल जाएंगी. ये बेहद खूबसूरत चूड़ियां होती हैं खासकर ग्लास की चूड़ियां या फिर कांच की चूड़ियां. ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं और इन्हें पहनकर आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है. तो आप दिल्ली के इन बाजारों से चूड़ियां खरीद सकती हैं.
.