Fashion Tips: हैवी इयररिंग्स पहनने से नहीं होगा दर्द, बस अपनाएं ये आसान हैक्स

जब भी हम किसी खास अवसर के लिए तैयार होती हैं तो अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज पर भी ध्यान देती हैं। अमूमन खुद को पार्टी रेडी करने के लिए हम हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करती हैं। इससे हमारा लुक इंस्टेंट चेंज हो जाता है। बिग साइज इयररिंग्स हर लुक को रॉयल बना देते हैं। लेकिन इनके साथ एक समस्या यह होती है कि जब लंबे समय तक हैवी इयररिंग्स को पहना जाता है तो वजन की वजह से कानों में दर्द, जलन, खिंचाव व रेडनेस की शिकायत भी हो सकती है।
कई बार लड़कियां इस दर्द व परेशानी से बचने के लिए हैवी इयररिंग्स पहनने से बचती हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन हैवी इयररिंग्स को पहनते समय थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत है।  जी हां, अगर आप कुछ आसान हैक्स को अपनाती हैं तो बिना किसी परेशानी के भी लंबे समय तक हैवी इयररिंग्स को पहन सकती हैं और अपने लुक को एक परफेक्ट टच दे सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान हैक्स के बारे में-

ईयरलोब सपोर्ट पैचेस का करें इस्तेमाल

हैवी इयररिंग्स पहनते समय ईयरलोब सपोर्ट पैचेस का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है। दरअसल, इन सपोर्ट पैचेस को ईयरलोब के पीछे लगाया जाता है, जो इयररिंग्स के वजन को बराबर बांट देते हैं। जिसकी वजह से कान पर खिंचाव कम होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले ईयरलोब को साफ कर लें और पैच को कान के पीछे चिपकाएं। इसके बाद आप बेफिक्र होकर हैवी इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: रेड कलर की साड़ी के साथ ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड, मिलेगा ग्लैमरस लुक

वजन पर दें ध्यान

हैवी इयररिंग्स पहनने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप सच में अधिक वजन वाले इयररिंग्स ही पहनें। दरअसल, आजकल मार्केट में ऐसे कई तरह के इयररिंग्स मिलने लगे हैं, जो देखने में तो हैवी व रॉयल लुक देते हैं, लेकिन असल में वे काफी लाइफ होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें घंटों तक बिना किसी परेशानी के आसानी से पहना जा सकता है। कोशिश करें कि आप एक्रेलिक या थ्रेड वर्क वाले इयररिंग्स चुनें। इसके अलावा ओपन वर्क डिजाइन भी आपको वही हैवी लुक देगा।

हर वक्त पहनने से बचें 

अगर आप नहीं चाहती कि हैवी इयररिंग्स की वजह से आपके कानों को किसी भी तरह की परेशानी हो तो ऐसे में झूमकों को हर वक्त पहनने से बचें। आप इसे केवल तब पहनें, जब यह जरूरी हों। मसलन, पूरा रेडी होने, मेकअप व हेयर सेट करने के बाद हैवी इयररिंग्स पहनें। पार्टी के तुरंत बाद उतार दें। साथ ही, अपने साथ स्टड भी कैरी करें। अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो तो आप इसे फंक्शन में भी चेंज कर सकती हैं।
– मिताली जैन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *