लोगों को प्रशासन ने नाव के माध्यम से रेस्क्यू किया।
दमोह में शनिवार शाम से लगभग 3 घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई। इससे शहर के सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में 4 फीट तक पानी भर गया। दरअसल, पिछले साल की तरह इस बार भी पानी की निकासी न होने से जलभराव के हालात बन गए। प्रशासन ने नाव से किया रेस्क्यू बारिश से लोगों के
.
कलेक्टर सुधीर कोचर स्वयं मौके पर मौजूद थे। रात में भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लोगों ने लोगों का हाल-चाल जाना। कलेक्टर कोचर ने बताया कि इस क्षेत्र में लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर लिया है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने दो-दो मंजिला मकान बना लिए हैं। इससे समय पर पानी की निकासी नहीं होती और बारिश में ऐसी स्थिति बन जाती है। अब इसका स्थाई समाधान करना होगा हालात सामान्य होने पर हटाया जाएगा अतिक्रमण
कलेक्टर ने बताया कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे, यहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बारिश के पानी की निकासी के लिए केंद्रीय विद्यालय के पास के नाले की सफाई की जा रही है। कुछ अस्थाई अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं, ताकि पानी की निकासी हो और स्थिति सामान्य हो सके।