Antique Revolver: पिता की याद में किया करोड़ों का त्याग, 110 साल पुराना रिवॉल्वर BSF म्यूज़ियम को दान!

Last Updated:

British Antique Revolver: झारखंड के कारोबारी ने पिता की याद में करोड़ों की 1914 की ब्रिटिश रिवॉल्वर BSF को दान की, देशभक्ति और विरासत को समर्पित किया अनमोल इतिहास.

100 साल पुराना करोड़ों का ब्रिटिश रिवॉल्वर BSF म्यूज़ियम को गिफ्ट

इंदौर: झारखंड के एक व्यापारी परिवार ने देश की सुरक्षा और इतिहास को सहेजने के लिए करोड़ों की कीमत वाला 110 साल पुराना रिवॉल्वर BSF के हथियार संग्रहालय को दान कर दिया है. यह रिवॉल्वर वर्ष 1914 में ब्रिटेन में बनी थी और अंतरराष्ट्रीय एंटीक मार्केट में इसकी कीमत कई करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह ऐतिहासिक हथियार स्वर्गीय सीताराम रूंगटा का था, जिन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से उनके बेटे नंदलाल रूंगटा (चाईबासा, झारखंड) ने इसे BSF के सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन्स एंड टैक्टिक्स (CSWT), इंदौर में सौंपा.

करोड़ों की कीमत, लेकिन परिवार ने चुनी विरासत की राह

CSWT के अधिकारियों के अनुसार, नंदलाल रूंगटा को दो साल पहले एक कोलकाता के अखबार में BSF के म्यूज़ियम पर छपी एक रिपोर्ट ने प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने हथियार को सुरक्षित रखने और पिता की यादों को स्थायी बनाने के लिए इसे दान करने का फैसला किया.

सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सौंपा गया हथियार

BSF अधिकारियों ने बताया कि यह डोनेशन पश्चिम सिंहभूम जिला शस्त्र मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद किया गया. CSWT के कार्यवाहक आईजी राजन सूद की उपस्थिति में रूंगटा परिवार के प्रतिनिधि ने यह ऐतिहासिक रिवॉल्वर BSF को सौंपा.

म्यूज़ियम में सुरक्षित रहेगा हथियार, नई पीढ़ी को देगा प्रेरणा

BSF Ex-Servicemen Welfare Association के अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने कहा कि “यह रिवॉल्वर करोड़ों में बिक सकता था, लेकिन परिवार ने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया, ताकि आने वाली पीढ़ियां हथियारों के इतिहास को जान सकें.”

इस म्यूज़ियम में पहले से ही 300 से अधिक दुर्लभ हथियार मौजूद हैं, जिनमें 14वीं सदी से लेकर मॉडर्न जमाने तक के हथियार शामिल हैं.

homemadhya-pradesh

खजाने जैसी विरासत,पर नहीं बेचा! बेटे ने पिता की याद में कर दिया करोड़ों का दान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *