घर पर बनाएं मार्केट जैसी स्वादिष्ट गुझिया, मिनटों में होगी तैयार, जानें रेसिपी

Last Updated:

भारत विविधताओं का देश है, जहां हर त्यौहार किसी न किसी खास पकवान से जुड़ा होता है. यही व्यंजन हमारी संस्कृति को जीवंत रखते हैं और क्षेत्रीय परंपराओं को संजोए रखते हैं. ऐसी ही एक खास मिठाई है घर में बनाई जाने वाली देसी गुझिया, जो केवल मिठाई नहीं बल्कि त्यौहार का अहम हिस्सा है और अवध की परंपरा का प्रतीक भी है. आइए जानते है कैसे तैयार होती है ये मिठाई…

स्थानीय निवासी ज्योति पाण्डेय ने बताया कि अवध में गुझिया बनाने का चलन बहुत पुराना है. यहां के लोग इसे पारंपरिक तरीके से तैयार करते हैं, इसकी खासियत है कि सही तरीके से स्टोर करने पर यह कई दिनों तक ताज़ा रहती है जिससे रोज़ाना इसके स्वाद का आनंद लिया जा सकता है. 

gujhiya

गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले 3 कटोरी मैदा या फिर आटा लें. उसमें पांच चम्मच देसी घी डालकर अच्छे से मिश्रित कर लें. फिर पानी डालकर आटा गूंथ लें और गीले कपड़े से ढककर रख दें.

suji ka gujhiya

स्टफिंग के लिए सूजी या फिर आटा को धीमी आंच पर भूनें, उसे तब तक भूनें जब तक कि भीनी सी सुगंध न आने लगे. सुगंध आने पर उसमें से उसे निकाल लें. उसके बाद इसमें सामान सही तरीके से मिश्रण करें. 

gujiya

उसमें एक कटोरी मावा, काजू, बादाम, घिसा नारियल और स्वादानुसार शक्कर डालकर मिक्स करें. अब उस रखे हुए आटे की छोटी-छोटी लोई बेल लें. गुझिया के सांचे या हाथों से आकार देकर उसमें एक-एक चम्मच स्टफिंग भरें. 

gujiya

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके ओर से बनाई गई गुझिया कई दिनों तक चले तो तैयार गुझियों को गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें. इसे ठंडा होने पर एयरटाइट डिब्बे में रख दें. इससे गुझिया कई दिनों तक चलेगी और जल्दी खराब नहीं होगी. 

gujhiya

जब भी गुझिया में सूजी और अन्य सामग्री का मिश्रण करके उसको सांचे में बनाने लगें, तब सांचे के किनारों पर हल्का पानी लगाकर अच्छे से बंद करें ताकि तलते समय गुझिया फटे नहीं. इसके साथ एक फायदा और भी होता है कि गुझिया के अंदर भरा हुआ आइटम बाहर नहीं निकलता और गुझिया सुरक्षित तेल में तली जा सकती है. 

gujhiya

अवध में कई परिवार त्योहार से कुछ दिन पहले ही गुझिया बनाकर रख लेते हैं ताकि मेहमानों को तुरंत परोसी जा सके. यह न सिर्फ़ स्वादिष्ट होती है बल्कि इसमें मौजूद मावा और मेवे ऊर्जा भी देते हैं. सावन में तो नाग पंचमी के पर्व या फिर कहीं-कहीं पूरे माह में अलग-अलग दिनों में लोग गुझिया बनाते हैं और बड़े चाव के साथ खाते हैं. 

gujhiya

कई साल से अवध क्षेत्र की यह घर में तैयार की जाने वाली मिठाई लोगों की पहली पसंद रही है. हर त्योहार पर इसकी मांग बढ़ जाती है और लोग बाज़ार से ज़्यादा घर की बनी गुझिया को प्राथमिकता देते हैं. 

homelifestyle

घर पर बनाएं मार्केट जैसी स्वादिष्ट गुझिया, मिनटों में होगी तैयार, जानें रेसिपी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *