राजगढ़ जिले में सावन माह की शिवरात्रि पर बुधवार शाम हर घर शिवमय नजर आया। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर श्रद्धालुओं ने मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाकर भक्तिभाव से पूजन और रुद्राभिषेक किया।
.
पंडित मिश्रा ने शाम 7 से 8 बजे के बीच घर-घर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और अभिषेक का आह्वान किया था। इसके बाद श्रद्धालु पूरे दिन बाजारों में पूजन सामग्री जुटाते दिखे। फल, फूल, बेलपत्र, पंचामृत, मालाएं, धूप-दीप और मिठाई की दुकानों पर विशेष भीड़ रही।
रुद्राभिषेक का लाइव प्रसारण देख किया पूजन
शाम को श्रद्धालुओं ने अपने घरों के पूजा स्थल को सजाया और परिवार सहित मिट्टी के शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद, दही और घी से रुद्राभिषेक किया। भक्तजन टीवी और मोबाइल पर प्रदीप मिश्रा की कथा और रुद्राभिषेक का लाइव प्रसारण भी देख रहे थे, जिससे पूरे जिले में एक साथ सामूहिक भक्ति का माहौल बना। शहर से लेकर गांव तक, हर घर में “ॐ नमः शिवाय” की गूंज सुनाई दी।
देखें आयोजन की तस्वीरें



.