Hair Care Tips: आज के समय में बाल काफी जल्दी सफेद होने लगे हैं. बहुत से लोगों के बाल तो 25 या 30 की उम्र में ही सफेद होने लगे हैं. लेकिन ऐसा हो क्यों रहा है, इस बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. इसलिए ज्यादातर लोग सफेद बाल होने का कारण हेयर ड्राई का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसे में बाल काले होने की जगह झड़ने लगते हैं. सवाल यह उठता है कि, आखिर करें तो क्या करें.
फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी में ऐंटीबैक्टीरियल, ऐंटीफंगल और क्लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प को साफ रखने में मदद करती हैं. यह डैंड्रफ कम करने के साथ-साथ बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है. जब इसे सही सामग्री के साथ मिलाया जाता है, तो यह सफेद बालों को काला करने में भी मदद कर सकती है.
ये भी पढ़े- दूध में छिपा है स्किन यूथ सीक्रेट, आजमाएं ये आसान घरेलू टिप्स
फिटकरी में नारियल तेल मिला सकते हैं
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड और पोषण तत्व बालों को भीतर से मजबूत बनाते हैं और उनका नेचुरल रंग बरकरार रखते हैं. जब फिटकरी और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन लगाया जाता है, तो यह जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और मेलानिन के उत्पादन को सपोर्ट करता है, जिससे सफेद बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं.
बनाने का तरीका
- 1 छोटी फिटकरी का टुकड़ा
- 2 से 3 चम्मच नारियल तेल
- फिटकरी को पीसकर बारीक पाउडर बना लें
- एक पैन में नारियल तेल हल्का गर्म करें
- इसमें फिटकरी का पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं
- ठंडा होने पर इसे बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें
- 30–40 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें
इस्तेमाल का तरीका और सावधानियां
- इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें
- अगर स्कैल्प पर कोई घाव या एलर्जी हो तो इसका उपयोग न करें
- हमेशा ताजा तैयार किया हुआ मिश्रण ही लगाएं
- फिटकरी और नारियल तेल के अन्य फायदे
- डैंड्रफ कम करता है
- बालों का झड़ना रोकता है
- स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता है
- बालों को मुलायम और शाइनी बनाता है
अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं और केमिकल्स से बचना चाहते हैं, तो फिटकरी और नारियल तेल का यह घरेलू नुस्खा आपके लिए मददगार हो सकता है. यह न केवल बालों को काला करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें मजबूत और स्वस्थ भी बनाता है.
यह भी पढ़े : हर किसी के लिए हेल्दी नहीं होता नारियल पानी, इन 5 लोगों को हमेशा करना चाहिए अवॉयड
.