ओप्पो का ये ऑफर भारत के 570 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध रहेगा. खास बात यह है कि रिपेयर के साथ-साथ कंपनी कई फ्री सेवाएं भी देगी, जिनमें प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, फोन सैनिटाइजेशन और सॉफ्टवेयर अपग्रेड शामिल हैं. यानी आपको सिर्फ रिपेयर ही नहीं, बल्कि फोन की केयर भी बिल्कुल फ्री मिलेगी.
11 तारीख को सर्विस डे मनाता है Oppo
ओप्पो का कहना है कि वह हर महीने की 11 तारीख को सर्विस डे मनाता है, ताकि यूज़र्स को फोन रिपेयर पर बेहतर सुविधा और किफायती दाम मिल सकें. इस पहल का मकसद है कि यूज़र्स को ब्रांडेड सर्विस सेंटर से ओरिजिनल पार्ट्स के साथ फोन की मरम्मत कराई जा सके, ताकि फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ बेहतर बनी रहे.
यानी, अगर आपका फोन गिरने की वजह से स्क्रीन टूट गई है, कैमरा काम नहीं कर रहा, बैक कवर क्रैक हो गया है, या फोन की परफॉर्मेंस धीमी हो गई है, तो 11 अगस्त को आपके पास इसे ठीक कराने का सुनहरा मौका है. इस दिन न सिर्फ रिपेयर सस्ते में होगा, बल्कि फोन की पूरी सर्विस भी मुफ्त में मिलेगी.
.