पोलैंड के माओपोल्स्का पुलिस ने बुधवार (6 अगस्त) को एक चौंकाने वाला वीडियो जारी किया, जिसमें वॉला फिलिपोव्स्का के रेलवे क्रॉसिंग पर एक सफेद वैन रेल गेट बंद होते ही फंस जाती है. वैन पहले पीछे हटती है, फिर अचानक पटरियों पर आगे बढ़ जाती है, तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ जाती है. ट्रेन वैन से टकराती है और उसे काफी दूर तक पटरियों पर घसीटते हुए आगे बढ़ जाती है.
.