Last Updated:
Government Hospital Ground Report: गरीब तबके के लोग महंगी सुविधा का खर्च नहीं उठा सकते इसलिए वो सरकारी अस्पतालों में जाते हैं. लेकिन ऐसी सुविधा देखकर शायद ही दुबारा कोई सरकारी अस्पताल जाना चाहे.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर किए गए दावे खोखले साबित हो रहे हैं. यहां उपचार के लिए आने वाले मरीज दवाइयों या डॉक्टरों की कमी से नहीं, बल्कि बरसात के टपकते पानी से परेशान हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में पानी टपक रहा है. बेड के ऊपर पानी गिरने से मरीजों को परेशानी हो रही है, लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यह समस्या पिछले 15 दिनों से बनी हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया है जिससे मरीज और उनके परिजन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
मरीजों के परिजनों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब मरीज के परिजन आमिर खान से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने भाई को पैर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन बरसात का पानी टपकने के कारण उन्हें बार-बार शिफ्ट होना पड़ता है और बिजली भी कभी-कभी बंद हो जाती है. यह समस्या अस्पताल में लगातार बनी हुई है. जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि गरीब तबके के मरीज यहां उपचार के लिए आते हैं.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब लोकल 18 की टीम ने जब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन प्रदीप मोसेज से बात की तो उन्होंने बताया कि ऊपर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इसलिए हो सकता है कि किसी जगह लीकेज हुआ हो और वहां से पानी आ रहा हो. यह समस्या सामने आई है और इसे जल्द ही दिखाया जाएगा तथा निराकरण किया जाएगा.
.