ग्वालियर में दो युवकों के साथ मारपीट और अवैध हथियार से फायरिंग का वीडियो सामने आया है। छह नकाबपोश युवकों ने इन दो युवकों को घेरकर लात-घूसों से पीटा। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। पास की एक दुकान में खड़े व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया
.
घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर स्थित कुशवाहा मार्केट की है। दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए नकाबपोश युवकों ने शुक्रवार को दोनों युवकों को रास्ते में रोककर मारपीट की। घटनास्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर महाराजपुरा थाने की पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं मिली।
बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस
सीएसपी महाराजपुरा नरेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि वीडियो मिला है, जिसके आधार पर मारपीट और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई शिकायत करने थाने नहीं आया है।