एक्ट्रेस गौतमी कपूर बेटी को देना चाहती थीं सेक्स टॉय, क्या ये चीजें सेहत के लिए सुरक्षित? डॉक्टर से जानें

Last Updated:

Can Sex Toys Affect Reproductive Health: एक्ट्रेस गौतमी कपूर के सेक्स टॉय पर दिए बयान के बाद बहस छिड़ गई है कि क्या टीनएजर्स को ये चीजें देना सही है. डॉक्टर्स का मानना है कि ये चीजें यूज करना बुरा नहीं है, लेकि…और पढ़ें

एक्ट्रेस गौतमी कपूर बेटी को गिफ्ट करना चाहती थीं सेक्स टॉय, क्या ये चीजें सेफ?एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने सेक्स टॉय को लेकर एक बड़ी बात कही है, जिस पर बहस छिड़ गई है.
Are Sex Toy Safe for Health: एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. उनका कुछ महीने पहले का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐसी बातें कही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के 16वें जन्मदिन पर उसे एक सेक्स टॉय (Sex Toy) या वाइब्रेटर (Vibrator) गिफ्ट करने के बारे में सोचा था. भारतीय समाज में अधिकतर पैरेंट्स अपने बच्चों से सेक्स के बारे में बातचीत नहीं करते हैं, ऐसे में गौतमी के बयान पर कई लोग भड़क गए हैं, जबकि कुछ लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. देश में बड़ी संख्या में किशोर और युवा सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब सवाल है कि क्या ये चीजें रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए सुरक्षित हैं?

ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की पूर्व एसोसिएट गाइनेकोलॉजिस्ट और आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता ने News18 को बताया कि अब जमाना काफी बदल चुका है और लोग सेक्स को लेकर नई-नई चीजें ट्राई कर रहे हैं. आजकल बड़ी संख्या में यंगस्टर्स सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चीजें रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए बुरी नहीं हैं, लेकिन इनका यूज सावधानी से करना चाहिए और इनके एडिक्शन से बचना चाहिए. सेक्स टॉय से युवा लड़के और लड़कियां प्लेजर महसूस कर रहे हैं और यौन संबंधों के बारे में जागरूक हो रहे हैं. कई मेडिकल परेशानियां होने पर मरीजों को ये टॉय यूज करने की सलाह दी जाती है, लेकिन टीनएजर्स इनका इस्तेमाल अपनी मर्जी से कर रहे हैं.

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि अब टीनएजर्स ऑनलाइन ये टॉय ऑर्डर कर लेते हैं और इनका इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. हालांकि इसमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पहला ये टॉय सही तरीके से यूज करें और इनकी लत न लगाएं. दूसरा इनकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, वरना इंफेक्शन और सूजन का खतरा बढ़ सकता है. तीसरा आप इनका ओवरयूज या गलत इस्तेमाल न करें. आखिर में इन टॉयज की क्वालिटी ठीक होनी चाहिए. कई लोग ऐसे होते हैं, जो इन टॉयज का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और बाद में नेचुरल तरीके से यौन संबंध बनाने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. नेचुरल संबंध बनाना टॉयज की तुलना में थोड़ा अलग होता है. कई लोग इन टॉयज के जरिए अननेचुरल चीजें करना शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं करना चाहिए. इन टॉयज के जितने फायदे, उतने नुकसान भी हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो सेक्स टॉयज गिफ्ट करने से भी ज्यादा जरूरी है कि पैरेंट्स अपने बच्चों को सेक्स एजुकेशन दें. इससे न सिर्फ वे इस बारे में सही बातें जान सकेंगे, बल्कि किसी भी गलत हरकत से भी बच सकेंगे. बच्चों से यौन स्वास्थ्य से जुड़ी बातें करना बुरी बात नहीं है और इससे उन्हें गलत चीजों से बचने में मदद मिल सकती है. जो लोग सेक्स एडिक्शन का शिकार हो जाते हैं या इससे ऑब्सेस्ड हो जाते हैं, उनके लिए ये टॉय फायदेमंद हो सकते हैं, ताकि वे अपनी फीलिंग को कंट्रोल कर सकें. अगर आपको रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या है, तो ये टॉयज इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें. इससे आपको सही जानकारी मिल सकेगी और सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

एक्ट्रेस गौतमी कपूर बेटी को गिफ्ट करना चाहती थीं सेक्स टॉय, क्या ये चीजें सेफ?

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *