Tata Motors Q1 Results: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 62.2 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 4,003 करोड़ रुपये रह गया. इसकी वजह अमेरिकी टैरिफ के चलते JRL के मुनाफे में आई कमी, अलग-अलग सेगमेंट में बिक्री में आई गिरावट और बंद हो चुके परिचालनों से बिक्री पर आया असर है.
ऑपरेश्नल रेवेन्यू में भी आई गिरावट
टाटा मोटर्स लिमिटेड (TML) रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि ऑटो सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में 10,587 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसका ऑपरेश्नल रेवेन्यू 1,04,407 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,07,102 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस पर सबसे ज्यादा असर सभी व्यवसायों में बिक्री में गिरावट और मुख्य रूप से जेएलआर के मुनाफे में गिरावट का है.
टाटा मोटर्स ग्रुप के सीएफओ पीबी बालाजी ने कहा, ”कड़ी आर्थिक चुनौतियों के बावजूद मजबूत बुनियादी बातों के दम पर इस तिमाही में हमारा कारोबार मुनाफा देने वाला रहा. जैसे-जैसे टैरिफ पर बातें स्पष्ट होती जाएंगी और फेस्टिव सीजन के दौरान डिमांड बढ़ेगी, हम अपनी परफॉर्मेंस में तेजी लाने और पोर्टफोलियो को फिर से मजबूत बनाने का टारगेट लेकर चल रहे हैं. अक्टूबर 2025 में होने वाले अगले डीमर्जर के तहत हमारा फोकस दूसरी छमाही में एक मजबूत प्रदर्शन देने पर है.”
शेयर पर दिख सकता है असर
पहली तिमाही के नतीजे का असर सोमवार को कंपनी के शेयर पर पड़ सकता है. सोमवार को इसकी ओपेनिंग गिरावट में हो सकती है. बाजार को शायद पहले से कंपनी के कमजोर तिमाही के नतीजे का अंदेशा था इसलिए इसकी शेयर की कीमत में बीते एक महीने में 9 परसेंट की गिरावट आई है और अब चूंकि तिमाही में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं इसलिए शेयर में और गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें:
SBI Q1 Results: मुनाफा 12% उछलकर 19,160 करोड़ पर पहुंचा, NPA में गिरावट, अनुमानों से बढ़कर रिजल्ट
.