अंतिम संस्कार से लौट रही थी बस, रास्ते में हुआ हादसा और 25 लोगों की हो गई मौत

Agency:एजेंसियां

Last Updated:

केन्या के काकामेगा से किसुमु जा रही बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई.ये लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर का नियंत्रण खो गया.

अंतिम संस्कार से लौट रही थी बस, रास्ते में हुआ हादसा और 25 लोगों की हो गई मौतकेन्या में हुआ सड़क हादसा.
नैरोबी: केन्या के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. काकामेगा शहर से किसुमु जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी. बस में सवार लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. इस भयानक हादसे में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए. मरने वालों में एक 10 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी.

न्यान्जा प्रांत के क्षेत्रीय ट्रैफिक अधिकारी पीटर माइना ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और किसुमु में एक राउंडअबाउट के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया. इसके बाद बस सड़क से फिसलकर गड्ढे में पलट गई. हादसा इतना भयावह था कि बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई. केन्या के मेडिकल सर्विसेज के प्रिंसिपल सेक्रेटरी फ्रेड्रिक ओउमा ओलुगा ने बताया कि शुरुआत में 29 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. घायलों को तुरंत पास के विन कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

रोड एक्सीडेंट का क्या है कारण?

इस हादसे ने न्यान्जा प्रांत और पूरे केन्या को सदमे में डाल दिया. स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन सड़क सुरक्षा को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं. केन्या और पूर्वी अफ्रीका में सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि ज्यादातर सड़कें संकरी, टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी हैं. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार इस तरह के हादसों की सबसे बड़ी वजह है. विशेषज्ञों का मानना है कि ड्राइवरों के लिए सख्त नियम, बेहतर सड़कें और जागरूकता अभियान ही इन हादसों को रोक सकते हैं.

पहले भी हुए हैं हादसे

यह कोई अकेला हादसा नहीं है. गुरुवार को नकुरु काउंटी के नाइवाशा शहर में एक और बस हादसा हुआ, जिसमें 32 मजदूर सवार थे. यह बस एक रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. इन लगातार हादसों ने केन्या में सड़क सुरक्षा के हालात पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पिछले कुछ सालों में सैकड़ों लोग ऐसे हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

अंतिम संस्कार से लौट रही थी बस, रास्ते में हुआ हादसा और 25 लोगों की हो गई मौत

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *